सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र पाठक का निधन

Retired executive engineer Narendra Pathak passed away
सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र पाठक का निधन
पन्ना सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र पाठक का निधन

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना शहर के बडा बाजार निवासी हाउसिंग बोर्ड से सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री नरेन्द्र कुमार पाठक पुत्र स्वर्गीय उमाशंकर पाठक पूर्व विधायक का १४ फरवरी को सुबह अचानक हद्य गति रूक जाने के कारण दुखद निधन हो गया वह ७३ वर्ष के थे। स्वर्गीय श्री पाठक का अंतिम संस्कार इन्द्रपुरी कालोनी स्थित मुक्तिधाम में किया गया। उनको मुखाग्नि उनके पुत्र अभिषेक पाठक ने दी। श्री पाठक को एक पुत्र तथा दो पुत्रिया है स्वर्गीय श्री पाठक देवेन्द्र पाठक व बृर्जेन्द्र पाठक के ज्येष्ठ भाई थे। श्री पाठक के निधन हो जाने पर शहरवासियों ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की साथ ही ईश्वर से मृत आत्मा की शान्ति प्रदान के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। 

Created On :   17 Feb 2023 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story