- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Revelation of the murder, the cousin was killed on suspicion of witchcraft, the murder took place on the night of Holika Dahan in Chitakbarri, Damua
मध्य प्रदेश: हत्याकांड का खुलासा, जादूटोना के संदेह में चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, दमुआ के चिकटबर्री में होलिका दहन की रात हुई थी हत्या

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। दमुआ के चिकटबर्री कन्हान नदी के किनारे धुरेंडी की सुबह एक युवक का शव मिला था। अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया है। हत्याकांड का आरोपी मृतक के बड़े पिता का बेटा ही निकला। आरोपी ने जादूटोना के संदेह में चचेरे भाई की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि 8 मार्च की सुबह डुग्गालाम निवासी 46 वर्षीय सुंदरलाल पिता मडंदूम शाम पंद्राम का शव चिकटबर्री कन्हान नदी के किनारे मिला था। अज्ञात आरोपी ने सुंदरलाल के पेट, हाथ और गले में धारदार हथियार से हमला किया था। जांच में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के बड़े पिता के बेटे डुग्गालाम निवासी 42 वर्षीय साबूतलाल पिता उडदनशा पंद्राम को पकड़ा था। पूछताछ में साबूतलाल ने पुलिस को बताया कि उसे संदेह था कि सुंदरलाल ने जादूटोना कर गेंहू की फसल बर्बाद कर दी है और जादूटोना की वजह से ही वह लम्बे समय से बीमार रह रहा है। इसी संदेह में उसने योजनाबद्ध तरीके से 7 मार्च की रात चचेरे भाई सुंदरलाल को शराब पिलाई और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है।
खुलासा करने वाली टीम
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में दमुआ टीआई ओमेश मार्को, एसआई अंजना मरावी, एएसआई मंगलेश्वर परिहार, हलके ङ्क्षसह बरकड़े, भगवानदास उईके, प्रधान आरक्षक नितेश रघुवंशी, महेन्द्र कुमार, आरक्षक राहुल मर्सकोले, लखन धुर्वे, नीरज बघेल, भगवान ङ्क्षसह, उमाशंकर, हितेन्द्र रघुवंशी, सोनू साहू, शिवनंदन, असफाक खान और साइबर सेल से आदित्य रघुवंशी व नितिन ङ्क्षसह शामिल है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
मध्य प्रदेश: शिवराज ने छिंदवाड़ा में किया शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण
छिंदवाड़ा: अब बोले गौरीभाऊ... छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़, यहां से चुनाव लडऩा कोई बच्चों का खेल नहीं
खुलासा: चोरी की बाइक से छिंदवाड़ा पहुंचे बैतूल के बदमाशों ने की थी लूट के बाद हत्या
छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में रामकथा करेंगे बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री
नागपुर: खुराना को छिंदवाड़ा लेकर गई पुलिस नागपुर लौटी