• Dainik Bhaskar Hindi
  • State
  • Revelation of the murder, the cousin was killed on suspicion of witchcraft, the murder took place on the night of Holika Dahan in Chitakbarri, Damua

मध्य प्रदेश: हत्याकांड का खुलासा, जादूटोना के संदेह में चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, दमुआ के चिकटबर्री में होलिका दहन की रात हुई थी हत्या

March 18th, 2023

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। दमुआ के चिकटबर्री कन्हान नदी के किनारे धुरेंडी की सुबह एक युवक का शव मिला था। अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया है। हत्याकांड का आरोपी मृतक के बड़े पिता का बेटा ही निकला। आरोपी ने जादूटोना के संदेह में चचेरे भाई की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि 8 मार्च की सुबह डुग्गालाम निवासी 46 वर्षीय सुंदरलाल पिता मडंदूम शाम पंद्राम का शव चिकटबर्री कन्हान नदी के किनारे मिला था। अज्ञात आरोपी ने सुंदरलाल के पेट, हाथ और गले में धारदार हथियार से हमला किया था। जांच में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर मृतक के बड़े पिता के बेटे डुग्गालाम निवासी 42 वर्षीय साबूतलाल पिता उडदनशा पंद्राम को पकड़ा था। पूछताछ में साबूतलाल ने पुलिस को बताया कि उसे संदेह था कि सुंदरलाल ने जादूटोना कर गेंहू की फसल बर्बाद कर दी है और जादूटोना की वजह से ही वह लम्बे समय से बीमार रह रहा है। इसी संदेह में उसने योजनाबद्ध तरीके से 7 मार्च की रात चचेरे भाई सुंदरलाल को शराब पिलाई और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है।

खुलासा करने वाली टीम

अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में दमुआ टीआई ओमेश मार्को, एसआई अंजना मरावी, एएसआई मंगलेश्वर परिहार, हलके ङ्क्षसह बरकड़े, भगवानदास उईके, प्रधान आरक्षक नितेश रघुवंशी, महेन्द्र कुमार, आरक्षक राहुल मर्सकोले, लखन धुर्वे, नीरज बघेल, भगवान ङ्क्षसह, उमाशंकर, हितेन्द्र रघुवंशी, सोनू साहू, शिवनंदन, असफाक खान और साइबर सेल से आदित्य रघुवंशी व नितिन ङ्क्षसह शामिल है।