- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Revenue camps will be organized in different districts of Mandla district under the revenue purification fortnight, the date wise program of revenue camps continues!
राजस्व शुद्धिकरण: राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़े के अंतर्गत मंडला जिले की अलग-अलग जनपदों में आयोजित होंगे राजस्व शिविर राजस्व शिविरों का तिथिवार कार्यक्रम जारी!

डिजिटल डेस्क | मण्डला कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में नवम्बर माह में भू-अभिलेख (रिकार्ड) शुद्धिकरण पखवाड़ा आयोजित किया जाना है जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्व रिकार्ड में सुधार किया जाकर, शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे पी.एम., सी.एम. किसान सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, शासन की विभिन्न ऋण योजनाओं, ई-उपार्जन पंजीयन का लाभ प्राप्त करने एवं राजस्व न्यायालय अंतर्गत विभिन्न कार्यों जैसे नामांतरण, फौती नामांतरण, बटवारा, नक्शा तरमीम के प्रकरणों में भू-धारकों को आ रही समस्याओं का निराकरण करना है।
शुद्धिकरण पखवाड़े में आयोजित होगी ये गतिविधियाँ शुद्धिकरण पखवाड़े में समस्त ग्रामों के भू-अभिलेख (रिकार्ड) में फौती नामांतरण, भूमि स्वामी सुधार, खसरा रकबा एवं नक्शा सुधार, व्यपवर्तन एन्ट्री कार्य, डाटा परिमार्जिन, शून्य रकबा सुधार, रिक्त भूमिस्वामी सुधार एवं अन्य राजस्व अभिलेख सुधार कार्य संपादित किये जाने है। भू-अभिलेख (रिकार्ड) शुद्धिकरण पखवाड़ा प्रारंभ होने के पूर्व राजस्व अभिलेख में अधिक से अधिक शुद्धता लाने एवं राजस्व रिकार्ड सुधार कार्यों के शतप्रतिशत निराकरण के उद्देश्य से जिले की समस्त जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कलस्टर में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है। इस हेतु संबंधित कलस्टर के अंतर्गत सम्मिलित ग्रामों के राजस्व अभिलेख संबंधी आवेदनों को प्राप्त कर शुद्धिकरण पखवाड़ा से पूर्व गुणवत्तापूर्ण शत प्रतिशत कार्यवाही की जानी है।
राजस्व शिविरों का तिथिवार कार्यक्रम मंडला जनपद के अंतर्गत फूलसागर कलस्टर में 19 अक्टूबर को तिंदनी, फूलसागर, ग्वारी, बक्छेरागोंदी एवं बकौरी ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के सागर, खुक्सर, उमरिया, खारी, कटरा एवं देवदरा ग्रामों में 20 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। मंडला जनपद के अंतर्गत जंतीपुर कलस्टर में 22 अक्टूबर को जंतीपुर, आमानाला, खुडिया तथा सेमरखापा एवं चटुआमार ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के टिकरिया, बनियातारा, किन्द्री, मवईजर एवं बिनैका ग्रामों में 26 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। मंडला जनपद के अंतर्गत पौंड़ी महाराजपुर कलस्टर में 27 अक्टूबर को बहंगा, मलारीचक, मलारा, सुभरिया एवं बोरिया ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है।
इसी प्रकार इसी क्षेत्र के बढार, खुर्सीपार, जारगी एवं पौंड़ीमहाराजपुर ग्रामों में 29 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। मंडला जनपद के अंतर्गत पदमी कलस्टर में 19 अक्टूबर को पुरवा, सकवाह, कौरगांव एवं भपसा ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के हिरदेनगर, पीपरपानी, पदमी एवं औघटखपरी ग्रामों में 20 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। मंडला जनपद के अंतर्गत लिमरूआ कलस्टर में 22 अक्टूबर को ग्वारा, ढेकों, सुन्हेरामाल, लिमरूआ एवं धौरगांव ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है।
इसी प्रकार इसी क्षेत्र के टिकरवारा, ठरका, देवगांव, सिलगी एवं गौंझीमाल ग्रामों में 26 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। मंडला जनपद के अंतर्गत पौंड़ीमाल कलस्टर में 27 अक्टूबर को बक्छेरादौना, मोहनिया पटपरा, पौंड़ीमाल, मोहगांवचक एवं झालपानी ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के नरेन्द्रगढ़, लिंगामाल, सिंगारपुर, पटपरसिंगारपुर एवं बरबसपुर ग्रामों में 29 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। बिछिया जनपद के अंतर्गत खटिया नारंगी कलस्टर में 22 अक्टूबर को राता, डुंगरिया, मोचा एवं खटिया नारंगी ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है।
इसी प्रकार इसी क्षेत्र के तिलरी, चरगांव, धुतका, बरबसपुर, काताजर एवं मांगा ग्रामों में 26 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। बिछिया जनपद के अंतर्गत अंजनिया कलस्टर में 19 अक्टूबर को बटवार, कांसखेड़ा, मांद, मानिकपुर एवं मेढाताल ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के अंजनिया, उमरवाड़ा, औरई, घेंट एवं चंगरिया ग्रामों में 20 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। बिछिया जनपद के अंतर्गत देई कलस्टर में 27 अक्टूबर को बुडला, देई, केवलारी, ठोंढा, ढीलवारा एवं कन्हारीकला ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के दानीटोला, खमरोटी, नेवसा भपसा एवं लपटी ग्रामों में 29 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। बिछिया जनपद के अंतर्गत सिझौरा कलस्टर में 22 अक्ट%E
स्वास्थ्य योजना: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी खरीदने के 6 फ़ायदे
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आरोग्य संजीवनी नीति का उपयोग निस्संदेह कोई भी व्यक्ति कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह बिल्कुल सस्ती है और फिर भी आवेदकों के लिए कई गुण प्रदान करती है। यह रुपये से लेकर चिकित्सा व्यय को कवर करने में सक्षम है। 5 लाख से 10 लाख। साथ ही, आप लचीले तंत्र के साथ अपनी सुविधा के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। आप ऑफ़लाइन संस्थानों की यात्रा किए बिना पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं। आरोग्य संजीवनी नीति सामान्य के साथ-साथ नए जमाने की उपचार सेवाओं को भी कवर करने के लिए लागू है। इसलिए, यह निस्संदेह आज की सबसे अच्छी स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है।
• लचीला
लचीलापन एक बहुत ही बेहतर पहलू है जिसकी किसी भी प्रकार की बाजार संरचना में मांग की जाती है। आरोग्य संजीवनी पॉलिसी ग्राहक को अत्यधिक लचीलापन प्रदान करती है। व्यक्ति अपने लचीलेपन के आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। इसके अलावा, ग्राहक पॉलिसी के कवरेज को विभिन्न पारिवारिक संबंधों तक बढ़ा सकता है।
• नो-क्लेम बोनस
यदि आप पॉलिसी अवधि के दौरान कोई दावा नहीं करते हैं तो आरोग्य संजीवनी पॉलिसी नो-क्लेम बोनस की सुविधा देती है। उस स्थिति में यह बोनस आपके लिए 5% तक बढ़ा दिया जाता है। आपके द्वारा बनाया गया पॉलिसी प्रीमियम यहां आधार के रूप में कार्य करता है और इसके ऊपर यह बोनस छूट के रूप में उपलब्ध है।
• सादगी
ग्राहक के लिए आरोग्य संजीवनी पॉलिसी को संभालना बहुत आसान है। इसमें समान कवरेज शामिल है और इसमें ग्राहक के अनुकूल विशेषताएं हैं। इस पॉलिसी के नियम और शर्तों को समझने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। इससे पॉलिसी खरीदना आसान काम हो जाता है।
• अक्षय
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य नीति की वैधता अवधि 1 वर्ष है। इसलिए, यह आपके लिए अपनी पसंद का निर्णय लेने के लिए विभिन्न विकल्प खोलता है। आप या तो प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं या योजना को नवीनीकृत कर सकते हैं। अंत में, आप चाहें तो योजना को बंद भी कर सकते हैं।
• व्यापक कवरेज
यदि कोई व्यक्ति आरोग्य संजीवनी पॉलिसी के साथ खुद को पंजीकृत करता है तो वह लंबा कवरेज प्राप्त कर सकता है। यह वास्तव में स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से संबंधित बहुत सारे खर्चों को कवर करता है। इसमें दंत चिकित्सा उपचार, अस्पताल में भर्ती होने के खर्च आदि शामिल हैं। अस्पताल में भर्ती होने से पहले से लेकर अस्पताल में भर्ती होने के बाद तक के सभी खर्च इस पॉलिसी द्वारा कवर किए जाते हैं। इसलिए, यह नीति कई प्रकार के चिकित्सा व्ययों के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक समग्र दृष्टिकोण है।
• बजट के अनुकूल
आरोग्य संजीवनी स्वास्थ्य योजना एक व्यक्ति के लिए बिल्कुल सस्ती है। यदि आप सीमित कवरेज के लिए आवेदन करते हैं तो कीमत बिल्कुल वाजिब है। इसलिए, जरूरत पड़ने पर आप अपने लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य देखभाल का विकल्प प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आरोग्य संजीवनी नीति समझने में बहुत ही सरल नीति है और उपरोक्त लाभों के अलावा अन्य लाभ भी प्रदान करती है। सभी सामान्य बीमा कंपनियां ग्राहकों को यह पॉलिसी सुविधा प्रदान करने के लिए बाध्य हैं। हालांकि, यह सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं है और ग्राहक को इस पॉलिसी की सेवाएं प्राप्त करने के लिए भुगतान करना होगा। इसके अलावा, अगर वह स्वस्थ जीवन शैली का पालन करता है और उसे पहले से कोई मेडिकल समस्या नहीं है, तो उसे इस पॉलिसी को खरीदने से पहले मेडिकल टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। हालाँकि, इस नीति के लिए आवेदन करते समय केवल नीति निर्माताओं को ही सच्चाई का उत्तर देने का प्रयास करें।
SSC MTS Cut Off 2023: जानें SSC MTS Tier -1 कटऑफ और पिछले वर्ष का कटऑफ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत में केंद्रीय सरकारी नौकरियों की मुख्य भर्तियों हेतु अधिसूचना तथा भर्तियों हेतु परीक्षा का आयोजन करता रहा है। हाल ही में एसएससी ने SSC MTS और हवलदार के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन भी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो चुके हैं और यह ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2023 तक जारी रहने वाला है। आवेदन के बाद परीक्षा होगी तथा उसके बाद सरकारी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों (टियर-1 और टियर-2) में आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है। इस वर्ष आयोग ने Sarkari Job एसएससी एमटीएस भर्ती के तहत कुल 12523 पदों (हवलदार हेतु 529 पद) पर अधिसूचना जारी किया है लेकिन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार भर्ती संख्या अभी अनिश्चित मानी जा सकती है। आयोग के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती टियर -1 परीक्षा अप्रैल 2023 में आयोजित की जा सकती है और इस भर्ती परीक्षा हेतु SSC MTS Syllabus भी जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Tier 1 Cut Off 2023 क्या रह सकता है?
एसएससी एमटीएस कटऑफ को पदों की संख्या तथा आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या प्रभवित करती रही है। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भर्ती पदों में वृद्धि की गई है और संभवतः इस वर्ष आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है तथा इन कारणों से SSC MTS Cut Off 2023 बढ़ सकता है लेकिन यह उम्मीदवार के वर्ग तथा प्रदेश के ऊपर निर्भर करता है। हालांकि आयोग के द्वारा भर्ती पदों की संख्या अभी तक सुनिश्चित नहीं कि गई है।
SSC MTS Tier 1 Expected Cut Off 2023
हम आपको नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से वर्ग के अनुसार SSC MTS Expected Cut Off 2023 के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 100-110
• ओबीसी 95 -100
• एससी 90-100
• एससी 80-87
• पुर्व सैनिक 40-50
• विकलांग 91-95
• श्रवण विकलांग 45-50
• नेत्रहीन 75-80
SSC MTS Cut Off 2023 – वर्ग के अनुसार पिछले वर्ष का कटऑफ
उम्मीदवार एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु पिछले वर्षों के कटऑफ को देखकर SSC MTS Cut Off 2023 का अनुमान लगा सकते हैं। इसलिए हम आपको उम्मीदवार के वर्गों के अनुसार SSC MTS Previous Year cutoff के बारे में निम्नलिखित टेबल के माध्यम से बताने जा रहे हैं-
• वर्ग कटऑफ
• अनारक्षित 110.50
• ओबीसी 101
• एससी 100.50
• एससी 87
• पुर्व सैनिक 49.50
• विकलांग 93
• श्रवण विकलांग 49
• नेत्रहीन 76
SSC MTS के पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 11994 मल्टीटास्किंग और 529 हवलदार के पदों को भरा जाएगा। योग्यता की बात करें तो MTS के लिए उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा हवलदार के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता यही है।
ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह बेहद ही जरूरी है, कि परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
एनएच 30 स्थित दशमेश ढाबे में देर रात हुई वारदात, 29 अपराध थे दर्ज: जबलपुर के कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की मंडला में गोली मारकर हत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: बरसात में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचने एडवाईजरी!
दैनिक भास्कर हिंदी: मण्डला जाने का दूसरा वैकल्पिक मार्ग भी जल्द होगा चौड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मण्डला सड़क पर जंप मार रहे वाहन, क्वॉलिटी पर सवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: अनूपपुर, सिवनी, मंडला और दमोह में भी सड़ रहा है 258 करोड़ रुपए का धान