राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़े के अंतर्गत मंडला जिले की अलग-अलग जनपदों में आयोजित होंगे राजस्व शिविर राजस्व शिविरों का तिथिवार कार्यक्रम जारी!

राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़े के अंतर्गत मंडला जिले की अलग-अलग जनपदों में आयोजित होंगे राजस्व शिविर राजस्व शिविरों का तिथिवार कार्यक्रम जारी!
राजस्व शुद्धिकरण राजस्व शुद्धिकरण पखवाड़े के अंतर्गत मंडला जिले की अलग-अलग जनपदों में आयोजित होंगे राजस्व शिविर राजस्व शिविरों का तिथिवार कार्यक्रम जारी!

डिजिटल डेस्क | मण्डला कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय के निर्देशानुसार प्रदेश में नवम्बर माह में भू-अभिलेख (रिकार्ड) शुद्धिकरण पखवाड़ा आयोजित किया जाना है जिसका मुख्य उद्देश्य राजस्व रिकार्ड में सुधार किया जाकर, शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे पी.एम., सी.एम. किसान सम्मान योजना, फसल बीमा योजना, शासन की विभिन्न ऋण योजनाओं, ई-उपार्जन पंजीयन का लाभ प्राप्त करने एवं राजस्व न्यायालय अंतर्गत विभिन्न कार्यों जैसे नामांतरण, फौती नामांतरण, बटवारा, नक्शा तरमीम के प्रकरणों में भू-धारकों को आ रही समस्याओं का निराकरण करना है।

शुद्धिकरण पखवाड़े में आयोजित होगी ये गतिविधियाँ शुद्धिकरण पखवाड़े में समस्त ग्रामों के भू-अभिलेख (रिकार्ड) में फौती नामांतरण, भूमि स्वामी सुधार, खसरा रकबा एवं नक्शा सुधार, व्यपवर्तन एन्ट्री कार्य, डाटा परिमार्जिन, शून्य रकबा सुधार, रिक्त भूमिस्वामी सुधार एवं अन्य राजस्व अभिलेख सुधार कार्य संपादित किये जाने है। भू-अभिलेख (रिकार्ड) शुद्धिकरण पखवाड़ा प्रारंभ होने के पूर्व राजस्व अभिलेख में अधिक से अधिक शुद्धता लाने एवं राजस्व रिकार्ड सुधार कार्यों के शतप्रतिशत निराकरण के उद्देश्य से जिले की समस्त जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले कलस्टर में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है। इस हेतु संबंधित कलस्टर के अंतर्गत सम्मिलित ग्रामों के राजस्व अभिलेख संबंधी आवेदनों को प्राप्त कर शुद्धिकरण पखवाड़ा से पूर्व गुणवत्तापूर्ण शत प्रतिशत कार्यवाही की जानी है।

राजस्व शिविरों का तिथिवार कार्यक्रम मंडला जनपद के अंतर्गत फूलसागर कलस्टर में 19 अक्टूबर को तिंदनी, फूलसागर, ग्वारी, बक्छेरागोंदी एवं बकौरी ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के सागर, खुक्सर, उमरिया, खारी, कटरा एवं देवदरा ग्रामों में 20 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। मंडला जनपद के अंतर्गत जंतीपुर कलस्टर में 22 अक्टूबर को जंतीपुर, आमानाला, खुडिया तथा सेमरखापा एवं चटुआमार ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के टिकरिया, बनियातारा, किन्द्री, मवईजर एवं बिनैका ग्रामों में 26 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। मंडला जनपद के अंतर्गत पौंड़ी महाराजपुर कलस्टर में 27 अक्टूबर को बहंगा, मलारीचक, मलारा, सुभरिया एवं बोरिया ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है।

इसी प्रकार इसी क्षेत्र के बढार, खुर्सीपार, जारगी एवं पौंड़ीमहाराजपुर ग्रामों में 29 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। मंडला जनपद के अंतर्गत पदमी कलस्टर में 19 अक्टूबर को पुरवा, सकवाह, कौरगांव एवं भपसा ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के हिरदेनगर, पीपरपानी, पदमी एवं औघटखपरी ग्रामों में 20 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। मंडला जनपद के अंतर्गत लिमरूआ कलस्टर में 22 अक्टूबर को ग्वारा, ढेकों, सुन्हेरामाल, लिमरूआ एवं धौरगांव ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है।

इसी प्रकार इसी क्षेत्र के टिकरवारा, ठरका, देवगांव, सिलगी एवं गौंझीमाल ग्रामों में 26 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। मंडला जनपद के अंतर्गत पौंड़ीमाल कलस्टर में 27 अक्टूबर को बक्छेरादौना, मोहनिया पटपरा, पौंड़ीमाल, मोहगांवचक एवं झालपानी ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के नरेन्द्रगढ़, लिंगामाल, सिंगारपुर, पटपरसिंगारपुर एवं बरबसपुर ग्रामों में 29 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। बिछिया जनपद के अंतर्गत खटिया नारंगी कलस्टर में 22 अक्टूबर को राता, डुंगरिया, मोचा एवं खटिया नारंगी ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है।

इसी प्रकार इसी क्षेत्र के तिलरी, चरगांव, धुतका, बरबसपुर, काताजर एवं मांगा ग्रामों में 26 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। बिछिया जनपद के अंतर्गत अंजनिया कलस्टर में 19 अक्टूबर को बटवार, कांसखेड़ा, मांद, मानिकपुर एवं मेढाताल ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के अंजनिया, उमरवाड़ा, औरई, घेंट एवं चंगरिया ग्रामों में 20 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। बिछिया जनपद के अंतर्गत देई कलस्टर में 27 अक्टूबर को बुडला, देई, केवलारी, ठोंढा, ढीलवारा एवं कन्हारीकला ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। इसी प्रकार इसी क्षेत्र के दानीटोला, खमरोटी, नेवसा भपसा एवं लपटी ग्रामों में 29 अक्टूबर को राजस्व शिविर आयोजित किया गया है। बिछिया जनपद के अंतर्गत सिझौरा कलस्टर में 22 अक्ट%E

Created On :   16 Oct 2021 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story