ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा!

Review of schemes of Rural Development Department through Google Meet!
ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा!
ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल की अध्यक्षता में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की गत दिवस सीएफटी गोरस एवं सिलपुरी की गूगलमीट के माध्यम से समीक्षा की गई। जिसमें जिला पंचायत के समस्त योजना प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल, सहायक यंत्री, उपयंत्री, सीएफटी प्रभारी, जनपद पंचायत के समस्त योजना प्रभारी एवं उक्त सीएफटी के सचिव,जीआरएस गूगलमीट के माध्यम से जुडे। सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल ने मनरेगा योजनांतर्गत जून 2021 तक के लेबर बजट के लक्ष्य को माह जून अंत तक 100 प्रतिशत अर्जित करने के लिए निर्देशित किया गया। जिन ग्राम पंचायत में केच द रेन के कार्य प्रगतिरत कम है उनको 80 कार्य प्रति ग्राम पंचायत लेने के निर्देश दिये गये।

पूर्व वर्षो के अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता पर लेकर, पूर्ण कराने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव,जीआरएस को दिये गये। जिन ग्राम पंचायत में गौशाला एवं चारागाह का कार्य प्रगतिरत है। उसको तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश ग्राम पंचायत को दिये गये। साथ ही लंबित सीएम हेल्पलाईन शिकायतो का तत्काल निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार प्रधानमत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवासो एवं ऐसे आवास जिनको तृतीय किश्त प्राप्त हो गई उनको तत्काल पूर्ण करने के निर्देश ग्राम पंचायतो को दिये गये। 15 वॅा वित्त आयोग अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से एक भी भुगतान नही किया है।

उनको तत्काल कम से कम एक भुगतान करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार वत्तीय वर्ष 2020-21 ऑडिट हेतु अभिलेख संबंधित को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत संस्थागत सोकपिट लीच पिट, मैजिक पिट, किचन गार्डन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। सामुदायिक,घरेलू सोकपिट लीच पिट, मैजिक पिट, किचन गार्डन के कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। सेग्रिगेशन शेड(कचरा भण्डारण केन्द्र) की प्रगति की समीक्षा की गई। नाली निर्माण की टीएस एवं कार्य प्रारंभ करने की समीक्षा की गई। कचरा वाहन क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। डोर टू डोर कचरा संग्रहण के निर्देश दिये गये।

सामुदायिक कचरा पेरी निर्माण की समीक्षा की गई। महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत सोकता गडडा, रूप वाटर हार्वेशटिंग स्ट्रक्चर निर्माण, केटल शेड एवं व्यक्तिध्सामुदायिक भूनाडेप निर्माण के कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में लेने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के द्वारा दिये गये। संबल येाजना की समीक्षा करते हुए उक्त सी.एफ.टी. की पंचायतों में संबंध योजना के तहत शेष हितग्राहीयों के भौतिक सत्यापन तत्काल करने के निर्देश दिये। आयुष्मान भारत कार्ड योजना अन्तर्गत ऐसे पात्र हितग्राही जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना उनका कार्ड बनवाने की कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश प्रदान किये।

साथ ही एक जिला एक उत्पान के तहत चयनित अमरूद की उत्पादन हेतु ग्राम पंचायतों को अमरूद के पौघे लगाने हेतु निर्देशित किया गया । सीईओ श्री शुक्ल के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उक्त सीएफटी की ग्राम पंचायतों के कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही करने के संकेत दिये व्लॉक कार्डीनेटर (बी.सी.) आवास के द्वारा अपात्र हितग्राही को राषि जारी करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश प्रदान किये, झिरन्या ग्राम पंचायत के सचिव को निर्माण कार्यो में अनियमितता के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल को 7 दिवस का वेतन काटने एवं ग्राम पंचायत रीछी के सचिव द्वारा केच द रैन के स्थान चयन तथा अप्रारंभ कार्यो के कारण अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद प्रचायत कराहल को आदेशित किया इसके साथ ही ग्राम पंचायत पहेला के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक तथा ग्राम पंचायत लहरोनी के ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायत सिलपुरी के ग्राम रोजगार सहायक को केच द रैन के स्थान चयन तथा अप्रारंभ, मनरेगा के कार्यो में न्यून प्रगति होने से कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश प्रदान किये।

Created On :   18 Jun 2021 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story