गैस सिगड़ी विक्रेता को लूटने वाला पकड़ाया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना इलाके में एक गैस सिगड़ी विक्रेता को तीन आरोपी चाकू दिखाकर गैस सिगड़ी लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी देवांश उर्फ मोनू अनिल यादव (18), आदिवासी प्रकाश नगर, आरटीओ कार्यालय के पास कलमना निवासी को गिरफ्तार किया है। मोनू के दो फरार साथियों की तलाश पुलिस कर रही है।
मिनीमाता नगर की घटना
पुलिस के अनुसार आजाद नगर, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश निवासी अनस तनवीर अहमद नागपुर में घूम-घूमकर गैस सिगड़ी बेचता है। वह बड़ा ताजबाग, सक्करदरा में रहता है। गत 1 अप्रैल को वह सुबह करीब 11.40 बजे घासीदास मंदिर के पास मिनीमाता नगर में गैस सिगड़ी बेचने पैदल जा रहा था। इस दौरान दोपहिया वाहन पर आरोपी देवांश अपने दो साथियों के साथ अनस के पास पहुंचा और 500 रुपए में सिगड़ी मांगी। अनस ने देने से इनकार किया, तो एक आरोपी ने चाकू निकाला और गाली-गलौज कर धमकाने तथा मारपीट कर उससे करीब 2500 रुपए की गैस सिगड़ी छीनकर फरार हो गए। अनस ने कलमना थाने में शिकायत की। उप-निरीक्षक राऊत ने आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 397, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी मोनू यादव को गिरफ्तार किया है।
Created On :   3 April 2023 11:51 AM IST