नकली बंदूक दिखाकर कोयलेे से भरे ट्रक ले गए लुटेरे 

Robbers took trucks full of coal by showing fake guns
नकली बंदूक दिखाकर कोयलेे से भरे ट्रक ले गए लुटेरे 
चंद्रपुर नकली बंदूक दिखाकर कोयलेे से भरे ट्रक ले गए लुटेरे 

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत पौवनी कोयला खदान में 12 मार्च की देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने सुरक्षा रक्षक को देसी कट्टा दिखाकर तीन कोयले से भरे ट्रक ले जाने घटना होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा कि रविवार की देर रात चेकपोस्ट पर एमएसएफ के बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड को कुछ अज्ञात लोगों ने देशी कट्टा जैसे दिखाई देने वाले खिलौने वाली बंदूक से धमकाकर कोयले से लदे  ट्रक को लेकर गए। उक्त घटना की शिकायत राजुरा पुलिस थाने में दर्ज करने की बात की जा रही है। जबकि खबर लिखे जाने तक उक्त घटना संदर्भ में एसडीपीओ सुशीलकुमार नायक से संपर्क किया गया तो, उन्होंने जाच चल रही है, जांच के बाद जनकारी देने की बात कही। 

Created On :   14 March 2023 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story