मेडिकल में शीघ्र स्थापित होगी रोबोटिक सर्जरी यूनिट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में रोबोटिक सर्जरी यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चार साल पहले राज्य सरकार द्वारा मेडिकल में रोबोटिक सर्जरी यूनिट स्थापित करने की घोषणा की गई थी। 2019 में इसके लिए 16.80 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली थी। यह राशि खनिकर्म विभाग से मेडिकल प्रशासन को मिली थी। मेडिकल ने यह राशि खरीदी एजेंसी हाफकिन बायोफार्मा कंपनी को सौंपी थी, लेकिन कंपनी समय पर खरीदी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाई। चार बार निविदा प्रक्रिया पूरी की गई, लेकिन कुछ कारणाें से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। पांचवीं बार भी राशि कम पड़ने यह प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो पाई। तब 20.30 करोड़ रुपए हाफकिन के पास जमा थे। इसके बाद उपकरण की कीमत बढ़ गई। फिर हाफकिन ने मेडिकल प्रशासन को एक पत्र देकर और 3.50 करोड़ रुपए की मांग की। मेडिकल ने यह राशि जुगाड़ करने के लिए जिलाधिकारी से संपर्क किया। जिलाधिकारी ने फिर खनिकर्म विभाग के माध्यम से निधि उपलब्ध करा दी। अब मेडिकल ने यह निधि भी हाफकिन को दे दी गई है।
विधायक दटके का प्रयास रंग लाया
विधायक प्रवीण दटके ने बजट सत्र में इस यूनिट को लेकर सवाल उठाया था। पिछले दो साल से रोबोटिक सर्जरी यूनिट शुरू करने के लिए विधायक दटके अपने स्तर पर प्रयास कर रहे थे। महाविकास आघाड़ी सरकार की उदासीनता के चले यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया ठप हो गई थी। बजट सत्र में दटके ने रोबोटिक सर्जरी यूनिट पर सवाल कर जानकारी मांगी थी।
Created On :   1 March 2023 11:55 AM IST