आरटीओ ने गाड़ी में गाँजा रखकर जेल भिजवाने की दी धमकी

वीडियो वायरल, एसपी ने कहा जाँच कराकर की जाएगी कार्रवाई आरटीओ ने गाड़ी में गाँजा रखकर जेल भिजवाने की दी धमकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आरटीओ संतोष पॉल का मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शाम को ही चर्चा में आ गया। इस वायरल वीडियो में आरटीओ किसी वाहन चालक से कह रहे हैं कि जैसे पुलिस किसी को फँसाने के लिए चाकू खरीदकर जेब में रखकर फँसा देती है ठीक वैसे ही वे गाड़ी में गाँजा रखकर उसे जेल भिजवा देंगे। इस दौरान वे सामने बात कर रहे व्यक्ति से कहते भी हैं कि वे बेवजह उन्हें परेशान न करें। यह वीडियो कब का है और किस वक्त यह चर्चा हो रही थी यह पता नहीं लेकिन करमेता स्थित परिवहन कार्यालय के सामने वे एक चेयर में बैठकर बात कर रहे थे तब यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया है। आरटीओ संतोष पॉल ने इस वायरल वीडियो के संबंध में कहा कि ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जा रही है एक ऑटो चालक परेशान कर रहा था तब उसको समझाइश देते हुये कोई बात कर रहे थे। वीडियो में क्या है उन्हें नहीं पता पर ऑटो चालकों के खिलाफ शहर में कार्रवाई थमेगी नहीं। नियम विरुद्ध, अवैध तरीकों से चल रहे, ट्रैफिक का कबाड़ा कर रहे इन ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे।  
इनका कहना है-
इस वीडियो को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी। किसी व्यक्ति को कार्रवाई के नाम पर धमकाना गलत है। वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया जाएगा।
सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी जबलपुर।

Created On :   30 Nov 2021 5:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story