पशु चिकित्सालय में रह रहे सांड़ सेवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

डिजिटल डेस्क पन्ना। अजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम वीरा के पशु चिकित्सालय परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में रहने वाले सांड़ सेवक रामप्रसाद कहार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रसाद जिस क्वार्टर में रहता था दो दिन से उसका दरवाजा नहीं खुला था। लोगों के द्वारा इसकी सूचना मृतक के पुत्र को दी गई तब मृतक का पुत्र वीरा पशु चिकित्सालय पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस एवं पशु चिकित्सकों को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खुलवाया तो रामप्रसाद का शव क्वार्टर के अंदर मिला जिसका पंचनामा उपरांत अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीएम हाउस में पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं फिलहाल मौत की वजह किस कारण से हुई यह रहस्य बरकरार है। जिसका खुलासा पीएम रिपोर्ट और पुलिस विवेचना के बाद ही हो सकेगा।
Created On :   17 Feb 2023 12:53 PM IST