पांढरकवड़ा से नागपुर लाई गई बाघिन का सैंपल जांच के लिए भेजा

Sample of tigress brought from Pandharkawada to Nagpur sent for investigation
पांढरकवड़ा से नागपुर लाई गई बाघिन का सैंपल जांच के लिए भेजा
पांढरकवड़ा से नागपुर लाई गई बाघिन का सैंपल जांच के लिए भेजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पांढरकावड़ा से 15 दिन पहले लाई गई नरभक्षी बाघिन की देखरेख करने वाले डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद बुधवार को बाघिन का भी कोरोना टेस्ट किया गया। जांच के लिए सैंपल को भोपाल भेजा गया है। 2 दिन में जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे का निर्णय वन विभाग की ओर से लिया जाएगा। 

15 दिन पहले बाघिन को सेमिनरी हिल्स के ट्रांजिक ट्रीटमेंट सेंटर लाया गया था। बाघिन को कुछ दिनों के लिए क्वारंेटाइन रखा गया था। दरअसल यह बाघिन इंसानों के लिए खतरा बन गई थी। इंसानी इलाकों में आकर कई मवेशियों का शिकार करने के साथ-साथ बाघिन ने एक महिला की जान ले ली थी। अंधारवाड़ी, वारा, वासरी, कोपामांडवी, कोब्बई परिसर में बाघिन ने दहशत मचा रखी  थी। बाघिन को सेमिनरी हिल्स में रखा गया है। 

दो दिन में आएगी रिपोर्ट
डॉक्टर को कोरोना होने से ऐतिहात बरतने के लिए बाघिन का सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजा गया है। यह एक औपचारिकता है। 2 दिन में रिपोर्ट आने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।  ए.के. राव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) वन विभाग नागपुर
 

Created On :   29 Oct 2020 9:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story