रेत से भरे ओव्हरलोड डम्फर ने विद्युत पोल को किया क्षतिग्रस्त 

Sand filled overload dumper damaged electric pole
रेत से भरे ओव्हरलोड डम्फर ने विद्युत पोल को किया क्षतिग्रस्त 
पन्ना रेत से भरे ओव्हरलोड डम्फर ने विद्युत पोल को किया क्षतिग्रस्त 

डिजिटल डेस्क पन्ना। ओव्हरलोड वाहनों की वजह से आए दिन बडी र्दुघटनायें प्रकाश में आती हैं। ऐसा ही एक मामला रेत से ओव्हरलोड डम्फर के द्वारा विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त करने का सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार कटनी की महानदीं से रेत लोडकर दमोह की ओर जा रहे डम्फर क्रमांक एमपी-३४-एच-०५६३ ने भारत पेट्रोल पंप के पास विद्युत पोल में टक्कर मार दी जिसके कारण विद्युत पोल टूटकर जमीन पर गिर गया। गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार की कोई बडी दुर्घटना नहीं हुई। वहीं पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा विद्युत विभाग के लोगों को जानकारी दी गई जिसके बाद समय रहते विद्युत तार में प्रवाहित करंट को बंद कराया गया और तारों को व्यवस्थित किया गया है। 

Created On :   17 Feb 2023 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story