स्कूल बस हादसा प्रकरण : ब्रेक फेल और गेयर बाॅक्स लॉक हो गया था

School Bus Accident Case: Brake Failed And Gear Box Was Locked
स्कूल बस हादसा प्रकरण : ब्रेक फेल और गेयर बाॅक्स लॉक हो गया था
नागपुर स्कूल बस हादसा प्रकरण : ब्रेक फेल और गेयर बाॅक्स लॉक हो गया था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कूल बस सड़क हादसा प्रकरण में प्रारंभिक तौर पर बस में तकनीकी खामी होने का पता चला है, हालांकि परिवहन अधिकारी ने तकनीकी खामी से इनकार किया है। इस बीच कोराड़ी पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। कोराड़ी क्षेत्र के मसाड़ा में मैरी पॉसपिंस एकेडमी नामक निजी स्कूल के सामने मंगलवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ था। स्कूल के बस (एमएच 40 एटी 0497) के चालक अंबादास रामटेके ने लापरवाही से बस चलाते हुए आठवीं कक्षा के विद्यार्थी सम्यंक दिनेश कलंबे को कुचल दिया था। कुछ विद्यार्थी घायल भी हुए। अन्य वाहनों को टकराने के बाद बस बिजली के खंभे से जा भिड़ी। इससे तनाव का माहौल उत्पन्न हुआ था। हादसे के बाद कोराड़ी पुलिस ने बस को कब्जे में लिया और चालक अंबादास को िगरफ्तार िकया। कोराड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कृष्णा शिंदे ने बताया कि अभी मामले की जांच पड़ताल जारी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में उन्हें बस के दोनों ब्रेक फेल होने और िगयर बॉक्स लॉक होने की बात  पता चली है। हालांकि यह तकनीकी खामी हादसे के बाद हुई या हादसे के पहले ही यह कह पाना मुश्किल है। पूछताछ के दौरान अंबादास का भी यही कहना है कि जब वह बस चला रहा था तब गियर काम नहीं कर रहे थे। जिससे हड़बडाहट में वह बस से िनयंत्रण खो बैठा। इस बीच आरोपी चालक को बुधवार की दोपहर अदालत में पेश िकया गया था। 
 

Created On :   24 Nov 2022 10:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story