कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ने बताये मल्चिंग के लाभ

Scientist of Krishi Vigyan Kendra explained the benefits of mulching
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ने बताये मल्चिंग के लाभ
पन्ना कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक ने बताये मल्चिंग के लाभ

डिजिटल डेस्क पन्ना। पौधों एवं सब्जी उत्पादन में मल्चिंग विधि किसानों के लिये बहुत लाभ की है। पौधो एवं सब्जी उत्पादन में पानी की मात्रा कम देनी पड़ती है साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति एवं जीवामृत का उपयोग करने से फायदे कई गुण बढ़ जाते है। पौधो एवं पेड़ो के पास नमी कई दिन तक बिना पानी दिये बनी रहती है। यह घर में घान से निकले पयार एवं घास फूंस से काम हो जाता है।
जमीन के उपर पयार बिछाकर उसके उपर पानी एवं जीवामृत का छिडक़ाव करने से जमीन में पोषक तत्व बढ़ते है एवं मित्र कीट पयार को भी खाकर खाद में परिवर्तित कर देते है। जमीन ढंकी होने से नीचे अंधेरा होता है उससे कीट उपर आकर जीवामृत को भोजन बनाते है एवं मिटटी को मुलायम करते है एवं उर्वराशक्ति से भरपूर करते है। पौधो में कम पानी लगेगा सब्जी एवं पौधो में गर्मी से निजात एवं कम पानी में पौधे सुरक्षित रहेगे। कृषि विज्ञान केन्द्र के बरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी.एन. त्रिपाठी ने यह बात कृषिवार्ता  एवं प्राकृतिक खेती पर ज्ञानेन्द्र तिवारी से चर्चा के उपरांत् बताई जो किसानो के फायदे की है। 

Created On :   18 Feb 2023 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story