एसडीएम कार्यालय के कर्मियों ने काले फीते लगाकर किया काम

SDM office personnel did the work by wearing black lace
एसडीएम कार्यालय के कर्मियों ने काले फीते लगाकर किया काम
गड़चिरोली एसडीएम कार्यालय के कर्मियों ने काले फीते लगाकर किया काम

डिजिटल डेस्क,कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर  यहां के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों ने काला फीता लगाकर काम किया। इस समय आंदोलनकर्ता कर्मचारियों ने सरकार तक आवाज पहुंचाने घंटनाद आंदोलन भी किया। अपने ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि, पिछले 2 वर्ष से वरिष्ठ लिपिक और मंडल अधिकारी संवर्ग से नायब तहसीलदार संवर्ग में पदोन्नति की प्रक्रिया अधर में पड़ी है। वहीं राजस्व सहायक संवर्ग के पद रिक्त होने के कारण कार्यरत कर्मचारियों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ बढ़ने लगा है।

 महाराष्ट्र राज्य राजस्व कर्मचारी संगठन के जिला शाखा निर्देशानुसार मंत्रालय स्तर पर प्रलंबित विभाग वार सभी पदोन्नति प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी प्रदान करना, पदोन्नति के आदेश जारी करना, राजस्व सहायकों के रिक्त पद भरने आदि मांगांे को लेकर आंदोलन किया गया।  इस समय उपविभागीय अधिकारी कार्यालय की नायब तहसीलदार रेखा बोके, वरिष्ठ लिपिक नागसेन वैद्य, राजस्व सहायक लुकेश कुनघाडकर, गोपाल लंजे, संजय हुमने, श्रीराम वालदे आदि कर्मचारी उपस्थित थे। 

 

Created On :   24 March 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story