एसडीओपी गुनौर ने पण्डवन पहुंचकर लिया मेले की व्यवस्थाओं का जायजा

SDOP Gunaur reached Pandavan and took stock of the arrangements of the fair
एसडीओपी गुनौर ने पण्डवन पहुंचकर लिया मेले की व्यवस्थाओं का जायजा
पन्ना एसडीओपी गुनौर ने पण्डवन पहुंचकर लिया मेले की व्यवस्थाओं का जायजा

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत आने वाले पण्डवन में मकर संक्राति पर सप्ताहिक मेले का आयोजन किया जाता है। जहां सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात है, आज गुनौर एसडीओपी पीयूष कुमार मिश्रा एवं अमानगंज थाना प्रभारी अरविंद कुमार कुजूर द्वारा पण्डवन धाम पहुंचकर चल रहे सप्ताहिक मेले का निरीक्षण किया गया। जहां मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस बल से एसडीओपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की एवं निर्देश दिए। वहीं सात नदियों के संगम स्थल पर पहुंचकर लोगों को नदी के पानी में न जाने की समझाईश दी गई। वहीं एसडीओपी गुनौर एवं अमानगज थाना प्रभारी द्वारा उपस्थित सैकड़ों लोगों को बरगद के पेड़ के नीचे बनी पुलिस चौकी के सामने एकत्रित कर यातायात नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाते हुए कहा की जो लोग मोटर बाइक से सफर करते हैं वह सभी लोग हेलमेट का उपयोग करें वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशे का सेवन ना करें और उचित रफ्तार के साथ गाड़ी को चलाएं। जिन लोगों ने यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर आए थे उनका पुलिस द्वारा सम्मान भी किया गया। इस दौरान प्रकाश मंडल, श्री कोल, प्रधान आरक्षक रज्जाक खान, अशोक चौरसिया, राजीव, महिला प्रधान आरक्षक दुर्गा, आरक्षक लखन पटेल, हेमंत कौरव एवं थाना अमानगंज का पुलिस स्टाफ  व प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था में लगा पुलिस बल मौजूद रहा। 

Created On :   16 Jan 2023 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story