इकाई स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर लगेगा

Seven day camp of unit level National Service Scheme will be held
इकाई स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर लगेगा
पन्ना इकाई स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर लगेगा

डिजिटल डेस्क,पन्ना। छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ.एच.एस. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की 4 इकाइयां संचालित हैं जिनके कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. मनोज कुमार शुक्ल, डॉ. डी.पी. कुशवाहा, डॉ. कविता परबंदा एवं श्रीमती समीक्षा सिसोदिया के नेतृत्व में दिनांक 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 तक राष्ट्रीय सेवा योजना का इकाई स्तरीय सात दिवसीय शिविर ग्राम लक्ष्मीपुर मे लगाया जाना है। छत्रसाल महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का इकाई स्तरीय सात दिवसीय शिविर का प्रमाण पत्र रासेयो में कैरियर का मार्ग खोलता है। यह बी प्रमाण पत्र, सी प्रमाण पत्र विश्वविद्यालय स्तरीय शिविर एडवेंचर कैंप राज्य स्तरीय शिविर, राष्ट्रीय शिविर गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड, अंतरराष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम, प्रियदर्शनी पुरस्कार युवा संसद, रेड रिबन क्लब, चाइल्ड क्लब आदि अनेक सहभागिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के अवसर प्रदान करता है साथ ही साथ स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास कर उन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में साक्षात्कार परीक्षा में सफल होने में सहायक बनता है  इसीलिए शिविर में स्वयंसेवक को अनिवार्य रूप से जाना चाहिए। शिविर हेतु सभी स्वयंसेवक दिनांक 26 फरवरी दिन रविवार को दोपहर 12 बजे महाविद्यालय के मुख्य भवन से शिविर स्थल को प्रस्थान करेंगे। शिविर हेतु प्रस्थान के लिए स्वयंसेवक निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से पहुंचे। 

Created On :   26 Feb 2023 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story