बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे सात लोग घायल
डिजिटल डेस्क, विरुर स्टेशन (चंद्रपुर)। विरुर के समीपस्थ सिंधी निवासी मधुकर धानोरकर के खेत में मिरची पलटने के काम के दौरान अचानक बेमौसम बारिश दौरान बिजली गिरने से 7 मजदूर घायल हो गए हैं। सभी को समय पर राजुरा उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया। जिससे सभी की हालत खतरे से बाहर हैं। 24 मार्च की सुबह गांव के मजदूर खेत में सूखने को बिछायी गई मिरची को पलटने का काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से मधुकर पाटील धानोरकर (55) मंदा धानोरकर (50), मृणाल बोबडे (18), उषा चौधरी (50), किरण चौधरी (48), अर्चना चौधरी (35) और माधुरी मोरे (35) गाज की चपेट में आने से घायल हो गए। सभी को तत्काल हास्पिटल में दाखिल किया है।बेमौसम बारिश से किसानों की फसल का नुकसान हो रहा है। वर्तमान समय पर खेतों में मिर्ची, गेहूं, चना, मूंग आदि की फसल खड़ी है। यदि बरसात अधिक होती है तो किसानों का अधिक नुकसान हो सकता है।
Created On :   25 March 2023 5:17 PM IST