संगठन कार्य में जुटी शिवसेना तुमाने, पांडव बने संपर्क प्रमुख

Shiv Sena engaged in organization work, Pandav became contact chief
संगठन कार्य में जुटी शिवसेना तुमाने, पांडव बने संपर्क प्रमुख
नागपुर संगठन कार्य में जुटी शिवसेना तुमाने, पांडव बने संपर्क प्रमुख

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना संगठन कार्य में जुट गई है। विविध चुनावों की तैयारियों को देखते हुए लोकसभा क्षेत्र स्तर पर संपर्क प्रमुख नियुक्त किए हैं। ‘जहां गांव, वहां शाखा’ अभियान के माध्यम से शाखा विस्तार के संकल्प को पूरा किया जाएगा। नागपुर व रामटेक लोकसभा क्षेत्र के लिए सांसद कृपाल तुमाने को संपर्क प्रमुख नियुक्त किया गया है। विदर्भ प्रमुख रहे किरण पांडव को वर्धा व गड़चिरोली लोकसभा क्षेत्र का संपर्क प्रमुख नियुक्त किया गया है। रामटेक के विधायक अाशीष जैस्वाल भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के संपर्क प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। सांसद भावना गवली को यवतमाल-वाशिम के अलावा चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। सांसद प्रताप जाधव को अकोला व बुलढाणा का संपर्क प्रमुख बनाया गया है।

जल्द ही निकलेगी संपर्क यात्रा
शिवसेना पदाधिकारी के अनुसार, जल्द ही शिवसेना की संवाद यात्रा आरंभ होगी। विधानमंडल के बजट अधिवेशन के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे। विदर्भ में यात्रा के माध्यम से संगठन कार्य को गति देने का प्रयास किया जाएगा। जिला व तहसील स्तर पर नई नियुक्तियां की जाएंगी।

Created On :   3 March 2023 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story