पवई में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवमयी हुई नगरी 

Shivamayi city on the festival of Mahashivratri in Powai
पवई में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवमयी हुई नगरी 
पवई पवई में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवमयी हुई नगरी 

डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। पवई नगर सहित आसपास के क्षेत्र में भी महाशिवरात्रि का पर्व भक्ति भाव तरीके से मनाया जा रहा है। जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया है। पवई के बाबा औघड़ दानी, बाबा कैलाशी, ढाहीखेरा के बाबा भूमेश्वर एवं बिरसिंहपुर स्थित सर्वेश्वरनाथ धाम में सुबह से ही भक्तों की भीड़ भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए पहुंची। शिवालयों को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया। नगर सहित आंचलिक क्षेत्रों में शिव भक्तों द्वारा घरों में भी शिव अर्चन एवं शिव पूजा कर धर्म लाभ उठाया

Created On :   19 Feb 2023 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story