फिर धधक उठी शिवशाही, बाल-बाल बचे यात्री

Shivshahi flared up again, passengers narrowly escaped
फिर धधक उठी शिवशाही, बाल-बाल बचे यात्री
निरीक्षण फिर धधक उठी शिवशाही, बाल-बाल बचे यात्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एसटी की शिवशाही बस मंगलवार को एक बार फिर धधक उठी। गनीमत रही कि आग लगने से पहले यात्री बस से उतर गए थे। इस साल की यह दूसरी घटना है। पहली घटना जनवरी महीने में हुई थी। जब एक बस अकोला से नागपुर वापसी कर रही थी। इसके अलावा फरवरी महीने में भी काटोल-नागपुर के बीच में एक बस में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसके बाद मंगलवार को हुई यह तीसरी घटना है। हालांकि यात्रियों को कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन बस जलकर खाक हो गई। बस के जलने का कारण अभी तक पता नहीं लगा है। निरीक्षण प्रक्रिया जारी है।

भागे यात्री : जानकारी के अनुसार, बस (क्रमांक एमएच06 बीडब्ल्यू 0788) नागपुर से अमरावती के लिए निकली थी। कुल 16 यात्री सवार थे। कोंढाली के पास बस में जलने की बू आने लगी। गाड़ी को रोक कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। बोनट खोलने पर भीतर आग दिखी। अनहोनी से आशंकित सभी बस से दूर भाग खड़े हुए। देखते ही देखते बस आग की लपटों में समा गई। फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई, जिसके बाद फायर की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया। यात्रियों को दूसरी बस से अमरावती रवाना किया गया। शाम को जली हुई बस को नागपुर डिपो लाया गया।
 

Created On :   5 April 2023 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story