नागपुर में खुलीं दुकानें,गाइड लाइन जारी, आनलाइन शराब बिक्री पर सस्पेंस

Shops to be opened in Nagpur, guide line released, suspension on online liquor sale
नागपुर में खुलीं दुकानें,गाइड लाइन जारी, आनलाइन शराब बिक्री पर सस्पेंस
नागपुर में खुलीं दुकानें,गाइड लाइन जारी, आनलाइन शराब बिक्री पर सस्पेंस

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना के डर से सहमी जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटनी शुरू हो गई है। पौने दो महीने बाद शहर में शराब तथा अन्य व्यावसायिक दुकानें  खुलनी शुरू हो जाएंगी। शराब बिक्री केवल ऑनलाइन होगी। शराब खरीदने  के लिए ग्राहक के पास शराब का लाइसेंस होना आवश्यक है। अन्य व्यावसायिक दुकानों को भी एक दिन के अंतराल पर बारी-बारी से खोलने की अनुमति दी गई है। सरकारी आदेश के अधीन रहकर  मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने शराब दुकानें तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोलने के लिए कुछ ‘शिथिलता’ संबंधी आदेश जारी किया है।

यह रहेगी व्यवस्था
गुरुवार 14 मई से लॉकडाउन में आंशिक छूट के साथ निजी कार्यालयों में 15 प्रतिशत कर्मचारी, सरकारी कार्यालयों में 33 प्रतिशत कर्मचारी उपस्थित नजर आए।  मानसून पूर्व कार्य किए जा सकेंगे। गैर-जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुली रखी जा सकेंगी। प्रतिबंधित क्षेत्र के लिए राहत नहीं दी गई है। उस क्षेत्र में केवल जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक खुली रखी जा सकेंगी। व्यावसायिक गतिविधि के लिए अलग से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है। जिला अंतर्गत व जिले की यात्रा, नागरी क्षेत्र में उद्योग, कैब व टैक्सी सेवा, थिएटर, मॉल, तरणताल, जिम आदि को अनुमति नहीं दी गई है

इसी तरह सहयोग रहा तो सभी चीजें शुरू होंगी
लॉकडाउन कार्यकाल में नागपुरवासियों के सहयोग से प्रशासन को परिस्थिति पर नियंत्रण करने में सफलता मिली। इस कारण लॉकडाउन कुछ मात्रा में शिथिल करने का निर्णय लिया गया है। भविष्य में भी नागरिकों का इसी तरह सहयोग रहा, तो सभी चीजें शुरू की जा सकेंगी।  -तुकाराम मुंढे, आयुक्त मनपा 

शराब पर सस्पेंस
फिलहाल मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने गुरुवार से शहर में शराब की होम डिलीवरी को अनुमति दे दी। हालांकि इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। जिला प्रशासन से अभी तक शराब विक्रेताओं को किसी तरह का आदेश नहीं मिला है। इसे लेकर जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे और आबकारी ‌विभाग के अधिकारियों की बुधवार रात में 2 घंटे तक बैठक चली। बैठक में तय किया जाना था कि शराब की होम डिलीवरी कैसी की जानी है। इसकी कैसी संरचना होगी। लेकिन बैठक में कोई निर्णय नहीं हो पाया, जिस कारण कोई आदेश भी शराब विक्रेताओं तक नहीं पहुंचा। निर्णय नहीं होने से गुरुवार से शहर में शराब की होम डिलीवरी पर सस्पेंस बना हुआ है। संभवत: 15 मई से शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो सकती है। विक्रेता भी असमंजस में है। वे कोई तैयारी नहीं कर पा रहे है।  फिलहाल निर्णय नहीं होने से अब शुक्रवार 15 मई से शराब की होम डिलिवरी होने की जानकारी दी गई है। 

Created On :   14 May 2020 6:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story