लापरवाही वरतने पर कारण बताओं पत्र जारी!

Show cause letter issued for negligence
लापरवाही वरतने पर कारण बताओं पत्र जारी!
लापरवाही वरतने लापरवाही वरतने पर कारण बताओं पत्र जारी!

डिजिटल डेस्क | पन्ना वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान 25 अगस्त को वगैर सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा ए.एन.एम. रक्सेहा श्रीमती ज्योति शर्मा को कारण बताओं पत्र जारी किया गया।

उन्होंने लेख किया है कि वैक्सीनेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में बिना सूचना के अनुपस्थित रहना कर्तव्य में लापरवाही एवं उदासीनता का प्रतीक है।

इसके लिये आप के विरूद्ध क्यो न अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। इस संबंध में अपना उत्तर तीन दिवस के अन्दर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करें।

उत्तर समय सीमा में प्राप्त न होने अथवा समाधानकारक न होने की स्थिति मंे आप के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Created On :   27 Aug 2021 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story