श्रीकृष्ण मावई ने संभाली धरमपुर थाने की कमान

डिजिटल डेस्क टिकुरिहा नि.प्र.। धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी का रैपुरा स्थानांतरण होने के पश्चात पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा २०१७ बैच के युवा उपनिरीक्षक कृष्ण मावई को धरमपुर थाने की कमांन सौंपी गई। जिन्होनें आज २१ जनवरी की दोपहर धरमपुर थाना पहँुचकर विधिवत अपना पदभार ग्रहण कर लिया। रैपुरा थाने से स्थानातंरित होकर धरमपुर आए श्रीकृष्ण मावई ने बातचीत के दौरान बतलाया कि धरमपुर थाना उत्तरपदेश की सीमा से लगा हुआ थाना है। अत: सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधों के नियंत्रण के लिए कडी नजर रखी जायेगी। साथ ही क्षेत्र में अवैध गांजा, शराब की बिक्री करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर मादक पदार्थो की अवैध बिक्री पर पूर्णत: रोक लगाना उनकी पहली प्राथामिकता है। इसके अलावा थाना क्षेत्र के सभी फरार वारण्टियों की तलाश कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जायेगा जिससे क्षेत्र में अमन और शान्ति का महौल स्थापित हो सके।
Created On :   22 Jan 2023 4:32 PM IST