बनहरीकला में चल रहा श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले की अजयगढ तहसील अंतर्गत ग्राम अमरचुआ बनहरीकला में श्रीराधा कृष्ण मंदिर भुईया राने ठाकुर बाबा के स्थान पर संगीतमयी श्रीराधा कृष्ण महायज्ञ श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा की कथावाचक रूचि सिंह यादव सीतापुर नेमिस धाम उत्तरप्रदेश के द्वारा संगीतमय भागवत का व्याख्यान एवं १८ पुराण का व्याख्यान किया जायेगा। कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार दिनांक १७ जनवरी को कलश यात्रा बैठकी, बुधवार दिनांक १८ जनवरी को पीठ पूजा सहित १९ से २६ जनवरी २०२३ तक समय दोपहर १२ बजे शाम ०५ बजे तक कथा एवं प्रवचन होगें। इसके साथ ही बुधवार दिनांक २५ जनवरी को अग्नि स्थापना, हवन पूजा वही गुरूवार दिनांक २६ जनवरी को कन्या भोजन एवं भण्डारे का आयोजन किया गया है भण्डारा एवं पूर्ण आहूति एवं प्रसाद वितरण सुबह ०९ बजे प्रारंभ होगा जिले के धर्मप्रेमी भाईयों से अधिक से अधिक संख्या में पहँुचकर धर्मलाभ उठाने की अपील की गई है।
Created On :   22 Jan 2023 4:40 PM IST