- Home
- /
- सिरोंचा के आरएफओ, वनपाल और वनरक्षक...
सिरोंचा के आरएफओ, वनपाल और वनरक्षक निलंबित

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। सरकारी कार्यों में कोताही बरतने और सागौन तस्करों की जानकारी वरिष्ठों को न देना सिरोंचा वनविभाग के अधिकारयों को महंगा पड़ गया है। गड़चिरोली के मुख्य वनसंरक्षक डा. किशोर मानकर ने सिरोंचा के वन परिक्षेत्र अधिकारी एस.एम. कटकू को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। वहीं सिरोंचा की उपवनसंरक्षक पूनम पाटे ने इसी परिक्षेत्र के वनपाल आर. एम. तोटावार और वनरक्षक बी. एम. भलावी को निलंबित कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिरोंचा वनविभाग के तहत आने वाले वनक्षेत्र में सागौन और बांस के पेड़ों की संख्या बड़ी तादाद में है। सागौन की पिछले अनेक वर्षों से तस्करी जारी है। हालांकि वनविभाग द्वारा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। सिरोंचा के बांस की कटाई कर तेलंगाना राज्य में पहुंचाया जा रहा है।
बांस के तस्करी की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली। इस जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने सिरोंचा वन परिक्षेत्र के अधिकारियों से खुलासा मंगवाया। लेकिन अधिकारियों द्वारा संतोषजनक खुलासा पेश नहीं करने की जानकारी मिली है। वन परिक्षेत्र के तहत खुलेआम बांस की कटाई शुरू होने के बाद भी इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को न देने और सरकारी कार्यों में कोताही बरतने के कारण मुख्य वनसंरक्षक डा. मानकर ने सिरोंचा के आरएफओ कटकू तो सिरोंचा की उपवनसंरक्षक पाटे ने वनपाल तोटवार और वनरक्षक भलावी को निलंबित कर दिया है। तीनों अधिकारियों के निलंबन के आदेश मंगलवार देर शाम प्राप्त हुए है।
Created On :   22 Sept 2022 4:19 PM IST












