मेडिकल में नहीं शुरू हो पाया स्किन बैंक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मेडिकल में शुरू होने वाला स्किन बैंक सपना बनकर रह गया है। स्किन बैंक चलाने के लिए खर्च अधिक होने से इसे शुरू नहीं किया जा रहा है। 2014 में शहर में स्किन बैंक शुरू करने के लिए एक संस्था ने एक निजी अस्पताल को उपकरण दिए थे। इस अस्पताल के लिए स्किन बैंक चला पाना मुश्किल हो गया। इसके बाद विभागीय अंग प्रत्यारोपण समिति के अनुरोध पर मेडिकल में स्किन बैंक स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए प्रक्रियाएं पूरी की गईं, लेकिन समाज में त्वचादान के प्रति जागरूकता नहीं होने से इसका सकारात्मक असर दिखाई नहीं दिया। बर्न मरीजों को समय पर त्वचा नहीं मिलने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। मेडिकल में स्किन बैंक शुरू करने के लिए तत्कालीन अधिष्ठाता द्वारा प्रयास किया गया, लेकिन प्रतिसाद नहीं मिला। वर्तमान में एक मरीज के लिए 40 से 50 हजार रुपए से अधिक खर्च आता है। यह काफी खर्चिली योजना है। इसलिए इसे शुरू कर पाना मेडिकल के लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसा अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये ने बताया।
Created On :   28 March 2023 2:12 PM IST