दामाद ने ससुर को लगाया डेढ़ करोड़ का चूना

Son-in-law cheated father-in-law of Rs 1.5 crore
दामाद ने ससुर को लगाया डेढ़ करोड़ का चूना
अमरावती दामाद ने ससुर को लगाया डेढ़ करोड़ का चूना

 डिजिटल डेस्क, अमरावती।

 

। यही नहीं, दामाद ने रुपए वापस न देते हुए पत्नी को तलाक भी दे दिया। यह मामला 2015 से अब तक चलता आ रहा था। ससुर की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने दामाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।  जानकारी के अनुसार गाडगे नगर थाना क्षेत्र के कठोरा मार्ग स्थित हॉलीवुड कालोनी निवासी दिगंबर नारखेडे (65) को दो बेटियां हंै। जिसमें से बड़ी बेटी का विवाह पुणे के आरोपी विक्रम दुबे से हुआ था। विक्रम दुबे के सिर पर आईटी कंपनी शुरू करने का भूत सवार था। इस संबंध मंंे उसने अपने ससुर दिगंबर नारखेडे को विश्वास में लिया और इस कंपनी का उन्हें मुख्य संचालक रहने के सपने दिखाए। आईटी कंपनी शुरू करने के लिए दामाद ने ससुर से बड़े पैमाने पर रकम जुटाने की मांग की और पैसे वापस मिलने पर आपस में बांटने की बात भी कही थी। इस समय 1 जुलाई 2015 को विक्रम दुबे ने संबंधित कंपनी का  पंजीयन किया। लेकिन उस दस्तावेज में ससुर के नाम का कहीं भी उल्लेख नहीं किया। आईटी कंपनी शुरू करते हुए ससुर से एमआईडीसी में 130 एकड़ जमीन देखने की बात भी कही और 2015 से अपने ससुर दिगंबर नारखेडे की एफडी तोड़कर व सेवानिवृत्त होने के पश्चात मिलनेवाली रकम ऐसा कुल अब तक 1 करोड़ 48 लाख 53 हजार रुपए लिए। लेकिन कंपनी का पिछले सात सालों से अतापता नहीं था।  जब विक्रम दुबे की पत्नी ने कहा कि अगर कंपनी नहीं शुरू होती है तो पैसे वापस दे दो। इस बात को लेकर विक्रम दुबे ने पत्नी के साथ विवाद किया और रुपए देने से इंकार किया। आखिरकार विक्रम ने अपनी पत्नी को तलाक तो दे दिया, लेकिन रुपए नहीं दे रहा था।  आखिरकार ससुर दिगंबर नारखेडे ने मंगलवार की शाम गाडगे नगर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने आरोपी विक्रम दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Created On :   16 March 2023 3:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story