दामाद ने किया जानलेवा हमला, सास की मौत, पत्नी गंभीर
डिजिटल डेस्क, वाशिम । पत्नी के चरित्र पर संदेह कर शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति द्वारा सास और पत्नी पर जानलेवा हमले करने से सास की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई । घटना के बाद आरोपी ने भी ज़हर पी लिया । उसका जिला सामान्य चिकित्सालय अकोला में उपचार जारी है । मामले में शेख समीर शेख चांद ने पुलिस में फरियाद दर्ज कराई कि अब्दुल हफिज़ अब्दुल सलाम अपनी पत्नी सबा परवीन और दो बच्चों के साथ बिलाल नगर में रहता था । अब्दुल हफिज़ चरित्र पर संदेह को लेकर हमेशा पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था। इस बीच गुरुवार 23 फरवरी को अब्दुल हफिज़ अब्दुल सलाम ने संदेह के चलते पत्नी सबा परवीन और सास रुबिनाबी शेख चांद के साथ लोहे के फावड़े से मारपीट की, जिसमें सास रुबिनाबी शेख चांद (39) के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल पत्नी सबा परवीन को उपचार के लिए संभाजी नगर के निजी चिकित्सालय मंे दाखिल किया गया । घटना के बाद आरोपी ने भी ज़हर पी लिया, उसे अकोला के जिला सामान्य चिकित्सालय मंे पुलिस की देखरेख में दाखिल किया गया । इस मामले में वाशिम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 302, 307 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अलका गायकवाड द्वारा की जा रही है ।
Created On :   25 March 2023 3:36 PM IST