बेटे ने लिए पैसे उधार, पिता पर किया गया वार  

Son took money on loan, father was attacked
बेटे ने लिए पैसे उधार, पिता पर किया गया वार  
नागपुर बेटे ने लिए पैसे उधार, पिता पर किया गया वार  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उधार की रकम को लेकर हुए विवाद में तीन आरोपियों ने एक व्यक्ति के पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या का प्रयास किया। जख्मी मोहसीन खान  (37) का उपचार कामठी स्थित सिटी अस्पताल में शुरू है। पुलिस ने जख्मी की शिकायत पर तीन आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बी.बी. काॅलोनी के पीछे  भूषण नगर, नवीन कामठी में किराए से रहने वाले मोहसीन खान जीमल खान ने नवीन कामठी में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे तसलीम खान ने आरोपी शुभम मुकेश चाैधरी (20)  सिटी बंगला नं. 97 येरखेड़ा कामठी निवासी से 6 माह पहले किसी काम के लिए 1 लाख 50 हजार रुपए उधार लिया था। इस रकम में से उनके बेटे ने 85 हजार रुपए शुभम को वापस कर दिया था। बाकी रकम व ब्याज को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के चलते गत 18 मार्च को रात करीब 10.30 बजे  आरोपी शुभम चौधरी, उमैरुद्दीन फैजुद्दीन अंसारी (31), (दाढ़ीवाला) कामगार नगर, कामठी और सैय्यद अली माेहम्मद अली (33) इस्माइलपुरा, नयागोदाम, माता मंदिर के पास कामठी  व उसके साथियों ने मिलीभगत कर मोहसीन खान के पेट पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया।

Created On :   20 March 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story