सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म ‘पॉकेट मनी' की स्पेशल स्क्रीनिंग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्म ‘पॉकेट मनी - आधार का अंधार' की विशेष स्क्रीनिंग शनिवार, 11 फरवरी को तिलक पत्रकार भवन के सभागृह में पत्रकार और उनके परिवारों के लिए आयोजित की गई। फिल्म की निर्देशक डॉ. अश्विनी झिल्पे, लेडी आयरनमैन डॉ. सुनीता धोटे, मिसेज इंडिया वन इन ए मिलियन ब्यूटी पेजेंट खिताब विजेता कल्पना साबले, शिवाजी साइंस कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. पोद्दार और कुमार मसराम प्रमुखता से उपस्थित थे।डॉ. झिल्पे ने पत्रकारों को फिल्म के संबंध में जानकारी दी और अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। फिल्म को पत्रकार और उनके परिवारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। यह फिल्म वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर नि:शुल्क उपलब्ध है। मूवी लिंक :-https://mxplayer.in/detail/movie/de909d153a3264e6ee8ea5e0e483e87f है।
Created On :   15 Feb 2023 1:41 PM IST