साढ़े चार घंटे देर से पंढरपुर के लिए निकली विशेेष ट्रेन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
परेशान होते रहे यात्री साढ़े चार घंटे देर से पंढरपुर के लिए निकली विशेेष ट्रेन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आषाढ़ी एकादशी पर अमरावती से पंढरपुर जानेवाले वारकरियोंं की सुविधा के लिए बुधवार को नया अमरावती रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन निकली। बुधवार को दोपहर 2 बजे रवाना होने वाली ट्रेन साढ़े चार घंटे देरी से शाम 6.30 बजे रवाना हुई। देरी का कारण ट्रेन में खराबी बताया गया। इससे पंढरपुर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करते-करते वारकरी परेशान हो गए। स्टेशन पर इस दौरान एक अतिरक्त जनरल टिकट का काउंटर लगाया गया था। 

कोरोना काल में वर्ष 2020 और 2021 में पंढरपुर यात्रा को अनुमति न होने के कारण तथा कोरोना पाबंदियों के चलते सीमित ट्रेनें शुरू थीं। इस कारण कोरोना के इस दो वर्ष में आषाढ़ी एकादशी पर अमरावती से जाने वाली पंढरपुर स्पेशल ट्रेन रद्द कर थी। दो वर्ष बाद बुधवार 6 जुलाई को नया अमरावती रेलवे स्टेशन से पंढरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना की गई। दो वर्ष के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष रेलवे विभाग ने वारकरियों के लिए अमरावती से स्पेशल ट्रेन मिलने से विठ्ठल भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर 2 बजे सांसद नवनीत राणा ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाली थीं। सांसद राणा 1 बजे अपने कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच इंतजार करती रहीं, लेकिन ट्रेन नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि ट्रेन में खराबी के चलते वह समय पर नहीं आ पाई इस वजह से शाम 6.30 बजे पंढरपुर के लिए रवाना हुई।

इस स्पेशल ट्रेन को जनरल तीन डिब्बे ही थे, लेकिन वारकरियों के अनुरोध पर सांसद नवनीत राणा ने समय पर भारी भीड़ को देखते हुए एडीआरएम रुकमैया से फोन पर संपर्क कर तीन जनरल डिब्बे बढ़ाने की मांग की। इसमें काफी समय लग गया।  इतना ही नहीं, देरी होने की वजह से सांसद राणा पहले ही चली गईं। नया अमरावती रेलवे स्टेशन पर वारकरियों की भारी भीड़ थी। 

उन्हें छोड़ने के लिए भी परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए थे। स्टेशन पर शिवसेना, भाजपा, गुड माॅर्निंग क्लब के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में वारकरियों को पंढरपुर रवाना करने के लिए पहुंचे थे। भाजपा की तरफ से वारकरियों को फराल व दवाओं का वितरण किया गया। गुड मॉर्निंग क्लब व युवा स्वाभिमान की तरफ से चाय-फराल का वितरण किया। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भजन-कीर्तन किए। तुषार भारतीय ने अपनी पत्नी प्रिया भारतीय के साथ वारकरियों का सत्कार किया। 14 डिब्बों की स्पेशल ट्रेन में 8 डिब्बे आरक्षण के थे, जिसमें 650 यात्री और 4 जनरल डिब्बों में 750 यात्री पंढरपुर के लिए रवाना हुए। यह ट्रेन अमरावती से रवाना होने के बाद बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, जलम, नांदुरा, मलकापुर, बोधवड, भुसावल, जलगांव, पाचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, अनकई, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड और कुर्दुवाडी स्टेशन पर स्टॉपेज लेगी और पश्चात पंढरपुर पहुंचेगी। 
 

Created On :   7 July 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story