यूनिवर्सिटी में रिक्त पदों की समीक्षा करेगा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा संत गाड़गेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय में पिछड़ा वर्ग के रिक्त पदों की भर्ती की समीक्षा की जाएगी। बुधवार 15 फरवरी को संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय में इस विषय पर समीक्षा बैठक होगी। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आनंद वसंत निरगुडे, आयोग के सदस्य एड. चंद्रलाल मेश्राम, डॉ. नीलिमा सरप(लखाड़े), डॉ. गोविंद काले 14 से 17 फरवरी के के दौरान नागपुर, अमरावती और गड़चिरोली जिलों के विभिन्न विश्वविद्यालय बैठकों के माध्यम से रिक्तियों की समीक्षा करेंगे। संत गाड़गेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय, गैर-कृषि विश्वविद्यालय और गैर-सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज की 1 अक्टूबर 2017 के अंत तक छात्रों की संख्या मान कर स्वीकृत शिक्षक पदों की समीक्षा' विषय पर बैठक बुधवार को सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। विश्वविद्यालय के कुलगुरु, आरक्षण प्रकोष्ठ के कुलगुरु, विभागीय पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सहायक आयुक्त, संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। आयोग के सदस्य मंगलवार 14 को शाम 6 बजे अमरावती स्थित सरकारी विश्राम गृह पहुंचेंगे और ठहरेंगे। उन्हें बुधवार को बैठक के बाद शाम 5 बजे नागपुर के लिए रवाना होने की जानकारी सूत्रों ने दी है।
Created On :   11 Feb 2023 6:44 PM IST