पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने उद्यमी मनीषा गोस्वामी से जानें सफलता के टिप्स
डिजिटल डेस्क,पन्ना। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य उत्कर्ष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कम्प्युटर साइन्स एण्ड इंजीनियरिंग तथा मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट ब्रांच के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा दिनांक १३ अप्रैल २०२३ को अपने पाठ्यक्रम अंतर्गत उद्यमिता के गुर सीखने हेतु पन्ना जिले की व्यवसायी एवं माय किंडरलैंड स्कूल की संचालिका श्रीमति मनीषा अमरदीप गोस्वामी के विद्यालय का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने श्रीमति गोस्वामी के विद्यालय का भ्रमण कर उपलब्ध संसाधनों, विद्यालय की कार्य प्रणाली, संसाधनों का प्रबंधन को समझा एवं भविष्य की योजना पर श्रीमति गोस्वामी से जानकारी प्राप्त की तथा उनका साक्षात्कार लिया साथ ही उनसे उद्यमिता अंतर्गत अपना उद्योग, स्टार्टअप प्रारम्भ करने हेतु आवश्यक साधन, संसाधन, प्रबंधन, आसपास की आवश्यकताओं के आंकलन एवं कम लागत में अधिकतम एवं उच्च गुणवत्ता की सेवा प्रदाय करने के बारे में प्रश्न पूछे। श्रीमति गोस्वामी द्वारा विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान करते हुये उन्हे सफल व्यवसायी के गुणों के बारे में बताते हुये न केवल अपने व्यक्तिगत संघर्ष से अवगत कराया बल्कि विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तय करने, लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक योग्यता हासिल करने तथा आवश्यक पूंजी हेतु शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इस भ्रमण कार्यक्रम में समन्वयक संस्था के अतिथि व्याख्याता कौशल कुमार, श्रीमति पूजा प्रभास खरे तथा सुश्री रुचि खरे शामिल रहे।
Created On :   14 April 2023 11:21 AM IST