नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताए शराब और तंबाकू के दुष्परिणाम

डिजिटल डेस्क, कोरची (गड़चिरोली)। शराब व तंबाकू के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में विद्यार्थियों में जनजागरण करने के उद्देश्य से जिले के सभी शाला में प्रश्नमंजूषा व जनजागरण कार्यक्रम लिया जा रहा है। इस उपक्रम के तीसरी चरण अंतर्गत तहसील स्तरीय स्पर्धा कोरची गुट साधन केंद्र में लिया गया। इस समय विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकल्प पेश कर तंबाकूमुक्त शाला की संकल्पना स्पष्ट किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में गुटशिक्षणाधिकारी वाय. आर. टेंभूर्णे, निरीक्षक अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक गोविंदराव हरडे व अश्विनी उईके, प्रमुख अतिथि के तौर पर बीडीओ राजेश फाये, केंद्र प्रमुख मंदा आवारी, हिराजी रामटेके, किशोर बावणे आदि उपस्थित थे। इस उपक्रम अंतर्गत कोरची तहसील के जिप के शाला में प्रश्नमंजूषा स्पर्धा लिया गया। दूसरी चरण में छात्रों ने पोस्टर, संगीत, पथनाट्य पेश कर शराब व तंबाकू के दुष्परिणाम पर जनजागरण किया गया।
Created On :   23 Feb 2023 2:45 PM IST












