शीघ्र ही शुद्ध जलापूर्ति करें या फिर टैक्स रद्द करें

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चिमूर. नगर परिषद चिमूर क्षेत्र के वडाला पैकू में पिछले 7 वर्ष से अनियमित जलापूर्ति की जा रही है। जो पानी आ रहा है वह भी अशुद्ध है। इसकी जानकारी नगर परिषद को देकर इसमें कुछ भी सुधार नहीं हुआ है। इस कारण संतप्त महिला परिषद पर पहुंची। शुद्ध पेयजल नियमित आपूर्ति करें अन्यथा सम्पूर्ण टैक्स माफ करने की मांग का ज्ञापन मुख्याधिकार एवं उपविभागीय अधिकारियों सौंपा गया। चिमूर नगर परिषद क्षेत्र के वडाला पैकू की पुरानी बस्ती के कुएं सूख गए हैं, जबकि सभी बोरवेल खराब हंै। नगर परिषद के जलापूर्ति विभाग की ओर से वर्ष में केवल 3 माह ही जलापूर्ति की जाती है। जो पानी आता है वह भी दूषित होता है। क्योंकि पानी की टंकी को कई वर्ष से स्वच्छ नहीं किए जाने से दूषित पानी आ रहा है। इसी विषय को लेकर वडाला पैकू की महिलाएं नगर परिषद पहुंची मुख्याधिकारी डा. सुप्रिया राठोड़ को अपनी संतप्त भावना व्यक्त की। इसके उपरांत हमें नियमित शुद्ध जलापूर्ति करें या सम्पूर्ण पानी कर माफ करने की मांग का ज्ञापन दिया गया। इसके उपरांत नगर परिषद के प्रशासक एवं उपविभागीय अधिकार को तहसीलदार प्राजक्ता बुरांडे के जरिए ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में वनिता अडकिने, रजनी शिरभय्ये, सविता नरुले, छाया उरकुडे, सुनीता अडकिने, मंदा उरकुड़े, पुष्पा भिवणकर, चंदा हिवरकर, रजनी सावसाकड़े, पुष्पा शिरभय्ये, वनिता रोकड़े, मंगला चौधरी, मंदा नरुले, अनिता वाकुलकर, कल्याणी हिवरकर, शारदा हिवरकर, नंदा सावसाकड़े आदि उपस्थित थीं।
Created On :   22 March 2023 1:23 PM IST












