कोरोना वांलेटियर अभियान के अंतर्गत पंजीकृत स्वयंसेवकों से सहयोग!

Support from registered volunteers under the Corona Wanletier Campaign!
कोरोना वांलेटियर अभियान के अंतर्गत पंजीकृत स्वयंसेवकों से सहयोग!
कोरोना वांलेटियर अभियान के अंतर्गत पंजीकृत स्वयंसेवकों से सहयोग!

डिजिटल डेस्क | श्योपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र भोपाल द्वारा कोरोना संक्रमण नियंत्रण तथा कोरोना टीकाकरण अभियान में नागरिकों की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से प्रदेश में ‘‘मैं कोरोना वांलेटियर अभियान‘‘ संचालित किया जा रहा है। जिसकें अतंर्गत मप्र जन अभियान परिषद संबद्वध स्वयंसेवको द्वारा बडी संख्या में इस कार्य में पंजीकृत स्वयसेवकों से सहयोग लेने के निर्देश प्रदेश के जिला कलेक्टरों को जारी किये है।

प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं संाख्यिकी विभाग श्री गुलशन बामरा द्वारा जारी निर्देशों में कहा है कि स्वयंसेवकों का आवश्यक उन्मुखीकरण/प्रशिक्षण आयोजित किया जाकर, जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर आवश्यता अनुरूप सेवाएं ली जानी है।

साथ ही स्वयंसेवकों द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए संदेश, कोरोना टीकाकरण के विषय में सकारात्मक वातावरण निर्माण के अलावा समुदाय स्तर पर, टीकाकरण सत्र स्थल पर, मैं कोरोना वांलेटियर स्वयंसेवकों से सहयोग प्राप्त किया जावे।

Created On :   12 April 2021 9:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story