पुलिस स्टेशन में बुजुर्ग व्यक्ति की संदेहास्पद मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई से सटे कल्याण के कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक 63 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गई है। मृतक दीपक भिंगारदिवे की पत्नी नंदा और बेटा प्रशिक ने आरोप लगाया है कि पुलिस की पिटाई से दीपक की मौत हुई है। शुक्रवार को कल्याण पुलिस की ओर से ऑल आउट आपरेशन चलाया गया था। ऑल आउट आपरेशन के दौरान कोलसेवाड़ी पुलिस दीपक भिंगारदिवे के लड़के प्रशिक भिंगारदिवे को पूछताछ के लिए थाने लाई थी। मृतक की पत्नी नंदा राकांपा की पदाधिकारी हैं। बेटे को पुलिस ने क्यों पकड़ा यह जानने के लिए दीपक भिंगारदिवे कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन गए। वहां उनकी पुलिसकर्मियों से बहस हो गई।
परिजन इसकी रिकार्डिंग करने लगे।परिजनों का आरोप है कि वीडियो रिकार्डिंग से नाराज पुलिसकर्मियों नेदीपक की जमकर पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई।वहीं दूसरी ओर कल्याण के डीसीपी संचिन गुंजाल ने मारपीट की आरोप को खारिज करते हुए कहा कि कोई मारपीट नहीं हुई है। सारी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड है और इसकी जांच सीआईडी से कराई जाएगी। इस मामले किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। पुलिस का कहना है कि मिर्गी की वजह से मौत हुई है। राकांपा नेता व पूर्व जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि पुलिस के अत्याचार की वजह सेदिपक की मौत हुई है। आव्हाड ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई। इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
Created On :   25 Feb 2023 7:42 PM IST












