बाढ़ग्रस्त गांवों मेंं संक्रामक बीमारी रोकने आवश्यक कदम उठाएं

Take necessary steps to prevent infection disease in flood-hit villages
बाढ़ग्रस्त गांवों मेंं संक्रामक बीमारी रोकने आवश्यक कदम उठाएं
जिलाधीश के आदेश  बाढ़ग्रस्त गांवों मेंं संक्रामक बीमारी रोकने आवश्यक कदम उठाएं

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  बाढ़ग्रस्त इलाकोंं में संक्रामक बीमारियां फैलने से रोकने के लिए विविध निर्देश स्वास्थ्य सेवा संचालनालय द्वारा दिए गए हैं। इन सूचनाओं का कड़ाई से पालन करने के निर्देश बुधवार को जिलाधीश पवनीत कौर ने संबंधितों अधिकारियों को दिए।  स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार बाढ़ग़्रस्त गांवों में वैद्यकीय अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारी का दल दवाई के सामान भेजने, बडी आबादी वाले गांव में कम से कम दो महिला कर्मचारी व दो पुरुषांे का दल में समावेश रहने, छोटे गांव के लिए एक महिला व एक पुरुष कर्मचारी, वैद्यकीय अधिकारी द्वारा उपचार के लिए बाढ़ग्रस्त गांव का दौरा करने और गांव में वैद्यकीय दल 24 घंटे उपलब्ध रखने के आदेश दिए गए हंै।

औषधोपचार के साथ सभी नागरिकों को शुद्धिकरण किए पानी की आपूर्ति हो इसका ध्यान रखने, पानी में ब्लिचिंग पाउडर, क्लोरिंग टैबलेट्स, लिक्विड क्लोरिंग का इस्तेमाल करने, शहर और कुछ ग्रामीण इलाकों के मकानों में बाढ़ का पानी घुसने से विस्तापित हुए लोेगों के लिए वैद्यकीय दल के जरिए स्वास्थ्य जांच हर दिन कर औषधोपचार करने, बाढ़ परिस्थिति में पेयजल का शुद्धिकरण  करने, कुछ गांव में संभव न रहे तो जिला प्रशासन के सहयोग से टैंकर की सहायता से जलापूर्ति करने, घर-घर सर्वेक्षण कर संक्रामक बीमारियों की चपेट में आए मरीजोंं की जानकारी लेने, शासकीय यंत्रणा के अन्य कर्मचारी व ग्रामवासियों के सहयोग से स्वास्थ्य शिक्षण करने, कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना आवश्यक रहा तो उन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती करने और 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहने के निर्देश जिलाधीश पवनीत कौर ने दिए। 

अतिरिक्त वैद्यकीय अधिकारियों की नियुक्ति करें 
जिलाधीश पवनीत कौर ने यह भी निर्देशित किया है कि बिल्चिंग पाउडर, क्लोरिंग, टैबलेट्स व अत्यावश्यक दवाई की खरीदी जिला परिषद के खुद के फंड से की जाए। बाढ़ग्रस्त इलाकों में अधिक वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ने पर जहां बाढ़ जैसी परिस्थिति नहीं है। वहां के वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। इसके बावजूद कमी महसूस होने पर विभागीय उपसंचालक की तरफ से अन्य जिले के अधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर ली जाए, बाढ़ परिस्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए जिले के अन्य विभागों का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हंै। 

 

Created On :   7 July 2022 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story