नाशिक सीट से तांबे, औरंगाबाद सीट से काले और कोंकण सीट से पाटील होंगे उम्मीदवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की तीन शिक्षक और दो स्नातक मिलाकर कुल पांच सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी ने फिलहाल तीन सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिया है। जबकि दो सीटों को लेकर तीनों दलों के बीच अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। बुधवार को राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने यह जानकारी दी। अजित ने बताया कि विधान परिषद की नाशिक विभाग स्नातक सीट पर कांग्रेस के सुधीर तांबे, औरंगाबाद विभाग शिक्षक सीट पर राकांपा के विक्रम काले, कोंकण विभाग शिक्षक सीट पर शेकाप के बालाराम पाटील उम्मीदवार होंगे। अजित ने कहा कि नागपुर शिक्षक शिक्षक सीट और अमरावती स्नातक सीट को लेकर महाविकास आघाड़ी के बीच सहमति नहीं बन पाई है। लेकिन अगले कुछ दिनों में मुंबई में महाविकास आघाड़ी की बैठक होगी। जिसमें दोनों सीटों को बारे में अंतिम फैसला ले लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि महाविकास आघाड़ी के तीनों उम्मीदवार तांबे, काले और पाटील विधान परिषद के वर्तमान विधायक हैं। जिनका कार्यकाल शनिवार, 7 फरवरी को खत्म हो जाएगा। अब विधान परिषद की पांच साटों पर 30 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए तीनों दलों ने विधायकों को एक बार फिर उम्मीदवारी देने का फैसला लिया है। विधान परिषद की पांच साटों पर चुनाव के लिए 5 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। 12 जनवरी को उम्मीदवारों के नामांकन भरने का आखिरी दिन होगा। 13 जनवरी को प्रत्याशियों के पर्चों की छानबीन होगी। जबकि 16 जनवरी को प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन होगा। इसके बाद 30 जनवरी को मतदान होगा। जबकि मतगणना 2 फरवरी को होगी।
शिवसेना को वीबीए को देना पड़ेगा अपने कोटे की सीटें
वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने आगामी मुंबई मनपा का चुनाव शिवसेना के साथ गठबंधन करके लड़ने की घोषणा की है। लेकिन शिवसेना को अपने ही कोटे की सीट वीबीए को देना पड़ सकता है। राकांपा के वरिष्ठ नेता तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने इस बारे में स्पष्ट संकेत दिए हैं। अजित ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के तीनों दल राकांपा, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और कांग्रेस को अपनी ताकत बढ़ाने का अधिकार है। तीनों दल महाविकास आघाड़ी में अपने सहयोगी दलों को शामिल कर सकते हैं। लेकिन चुनावों में सीटों के बंटवारे के समय शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस तीनों दलों को अपने कोटे की सीटों में से अपने-अपने सहयोगी दलों को सीट देना होगा। इसके पहले मंगलवार को आंबेडकर ने कहा था कि हमारा शिवसेना से गठबंधन तय हो गया है। लेकिन मुंबई मनपा चुनाव के लिए वीबीए का शिवसेना से गठबंधन करने को लेकर राकांपा का खुला विरोध है जबकि कांग्रेस का छिपा विरोध है। इस पर अजित ने कहा कि राकांपा का वीबीए को लेकर कोई विरोध नहीं है।
Created On :   4 Jan 2023 7:47 PM IST