सीआरपीएफ कैंप के नववर्ष कार्यक्रम में छेड़छाड़

Tampering in the new year program of crpf  camp
सीआरपीएफ कैंप के नववर्ष कार्यक्रम में छेड़छाड़
नागपुर सीआरपीएफ कैंप के नववर्ष कार्यक्रम में छेड़छाड़

डिजिटल डेस्क, नागपुर । सोनेगांव क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप में नववर्ष कार्यक्रम में छेड़छाड़ करने के मामले में 28 वर्षीय युवती की शिकायत पर सोनेगांव पुलिस ने आरोपी  विवेक पांडे (50), शंकर नगर निवासी को मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवती सीआरपीएफ के एक अफसर की बेटी बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार शनिवार की रात कैंप में नववर्ष के आगमन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। एक मित्र के बुलाने पर विवेक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुआ था। आरोप है कि, विवेक बार-बार युवती को देखकर अश्लील इशारे कर रहा था। पहले युवती उसे नजरंदाज करती रही, लेकिन जैसे ही रात 12 बजे सभी एक-दूसरे शुभकामनाएं देने लगे।  इस बीच विवेक ने युवती का हाथ पकड़कर असभ्य तरीके से  उसे खींचने की कोशिश की।  युवती ने  परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। पश्चात सोनेगांव पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आरोपी विवेक को गिरफ्तार कर लिया। सोनेगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
  

Created On :   2 Jan 2023 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story