पानी भरने गया टैंकर नदी में पलटा, बाल-बाल बची जान

Tanker went to fill water overturned in the river, narrowly saved his life
पानी भरने गया टैंकर नदी में पलटा, बाल-बाल बची जान
हादसा पानी भरने गया टैंकर नदी में पलटा, बाल-बाल बची जान

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। तहसील के ग्राम आलदंड़ी से सटी नदी में पानी भरने गया एक टैंकर अचानक पलट गया। बुधवार की सुबह हुई दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रैक्टर व टैंकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुरजागढ़ पहाड़ी से किए जा रहे लौह उत्खनन के कारण सड़कों पर धूल का आलम बन रहा है।

धूल से बचने के लिए प्रतिदिन सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाता है। इसी कार्य के लिए बुधवार की सुबह एक ट्रैक्टर-टैंकर आलदंड़ी नदी में पानी भरने के लिए गया था। वाहन चालक का नियंत्रण छूट जाने से नदी परिसर में ही वाहन पलट गया। हादसा काफी भीषण था लेकिन, इसमें न तो वाहन चालक घायल हुआ और न ही कोई मजदूर। घटना की जानकारी मिलते ही आलदंड़ी के ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन चालक की मदद की। 
 

Created On :   9 Dec 2021 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story