शिक्षक दंपति के बेटे ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत चपरासीपुरा के जमाल कम्पाउंड परिसर में रहनेवाले शिक्षक दंपति के 18 वर्षीय बेटे ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की। पुलिस ने यह मामला आकस्मिक मौत के रूप में दर्ज किया है। अरमान खान रफतउल्ला खान (18) यह खुदकुशी करनेवाले युवक का नाम है। अरमान खान के माता-पिता शिक्षक रहने से शुक्रवार को सुबह 6.30 बजे वह ड्यूटी पर चले गए। जबकि अरमान का छोटा भाई परीक्षा देने स्कूल गया था। सुबह 9.30 बजे जब वह स्कूल लौटा तो अरमान घर के सिलिंग फैन से फांसी लगाकर लटका हुआ दिखाई दिया। उसने तत्काल घर के ऊपरी माले पर रहनेवाले अपने चाचा शराफतउल्ला खान को घटना की जानकारी दी। उन्होंने फांसी की रस्सी काटकर अरमान को तत्काल सुयश अस्पताल ले गए। किंतु वहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार देकर इर्विन ले जाने के लिए कहा। किंतु अरमान के माता-पिता घर पर न रहने से वह शव लेकर घर गए। लेकिन बाद में उसके परिजनों ने फ्रेजरपुरा पुलिस को घटना की जानकारी दी। अरमान की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फ्रेजरपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   1 April 2023 5:48 PM IST