बैग छीनकर फरार आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

The absconding accused after snatching the bag is out of reach of the police
बैग छीनकर फरार आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
अमरावती बैग छीनकर फरार आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राजापेठ थाना क्षेत्र के गौरक्षण चौक में तीन नकाबपोश आरोपियों ने चाकू की नोंक पर वसूली कर लौट रहे दोपहिया सवार युवकों के पास से आठ लाख रुपए से भरी बैग छीनकर भाग गए थे। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिनकी तलाश जारी है।  गिरफ्तार आरोपी इलियाज अली अहमद अली को रविवार को अदालत में पेश किया गया। जहां अदालत ने उसे 21 मार्च तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हंै। बताया जाता है कि आरोपी इलियाज अली पर इसके पहले भी लूटपाट और चोरी जैसे संगीन मामले दर्ज हंै। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविनगर निवासी सौरभ जोशी यह किराणा और ड्रायफ्रुट होलसेल का व्यवसाय करता है।

 हर शनिवार और रविवार को रुपए की वसूली की जाती है। व्यवसायी सौरभ जोशी के पास वसूली का काम करनेवाले कृपालसिंह बलवंत ठाकुर(24) यह हमेशा की तरह शनिवार को इतवारा बाजार से 8 लाख रुपए की वसूली कर लौट रहा था। तभी दोपहिया सवार आरोपी इलियाज अली अहमद अली, साहिल खान रउफ खान, मोहम्मद परवेज मोहम्मद आरीफ यह तीनों ने नकाबपोश इतवारा बाजार से ही कृपालसिंह की रेकी कर उसका पीछा कर रहे थे। चूनाभट्‌टी से गौरक्षण चौक के बीच पहंुचते ही चाकू दिखाकर उसका रास्ता रोका और रुपए से भरी बैग छीनकर भाग निकल रहे थे। तभी कृपालसिंह व उसके साथी ने पीछा कर इलियाज अली अहमद अली को झपटकर नीचे गिराया। इस बीच साहिल खान और मोहम्मद परवेज दोनों 8 लाख रुपए से भरी बैग लेकर भाग गए। इस मामले में दर्ज शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी इलियाज अली अहमद अली को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिनकी तलाश जारी है।

Created On :   20 March 2023 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story