बच्चों को प्रकृति की ओर आकर्षित करें : वानखेडे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राजभवन सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित क्षेत्र होने के कारण डायवर्सिटी पार्क बीएनएचएस के जरिये सिर्फ स्कूली विद्यार्थियों की सैर के लिए शुरू किया गया है। कोरोना के दो वर्ष का कार्यकाल छोड़ दिया जाए तो 2011 से अब तक लगातार बीएनएचएस के माध्यम से स्कूलों के निसर्ग शैक्षणिक सहल के लिए शुरू है। प्रकृति के विषय की जानकारी और रुचि विद्यार्थियों में बढ़ाने करने के लिए राजभवन प्रभारी अधिकारी रमेश येवले के सहयोग से बीएनएचएस ने निसर्ग चित्रकला स्पर्धा, कोलाज, रांगोली, फ्रेम पेंटिंग, टाइल्स पेंटिंग, कैन्वॉस पेंटिंग सहित विविध स्पर्धाएं शुरू की गई हैं जिसे भारी प्रतिसाद मिल रहा है।
17 जनवरी, 4 फरवरी और 12 फरवरी 2023 को आयोजित विविध स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को राजभवन में एफडीसीएम के महाव्यवस्थापक रवींद्र वानखेडे की अध्यक्षता में व राजभवन प्रभारी अधिकारी रमेश येवले की प्रमुख उपस्थिति में हुआ। रवींद्र वानखेडे ने कहा कि पालक अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा प्रकृति की ओर आकर्षित करने का प्रयास करें। मॉल अथवा प्ले स्टेशन में ले जाने की बजाय अपने बच्चों को घर के पास बगीचे, उद्यान अथवा जंगल में ले जाकर निसर्ग की छोटी-छोटी बातों से अवगत कराएं। इस दौरान रमेश येवले ने पिछले अनेक वर्षों से बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी द्वारा किए जा रहे विविध उपक्रमों की जानकारी दी और बच्चों को यहां भेंट देने का आह्वान किया।
Created On :   20 April 2023 2:46 PM IST