व्यापारी ने थाने में की अपने ड्राईवर की शिकायत

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना नगर के कटरा बाजार निवासी व्यापारी इल्यास पिता मोहम्मद सलीम द्वारा थाना कोतवाली पन्ना में कोतवाली प्रभारी को एक लिखित आवेदन सौपा है जिसमें उनके द्वारा उनकी पिकअप गाडी चलाने वाले चालक पर वसूली के ४४ हजार रूपए लेकर लापता हो जाने का आरोप लगाया है शिकायकर्ता द्वारा आवेदन में बताया गया कि उनकी पिकअप गाडी और उनका ड्राईवर देशराज पटेल निवासी ग्राम पुरैना मुर्गा सप्लाई करने के लिए ककरहटी ले गया था जिसके साथ दुकान में काम करने वाला एक लडक़ा विजय चौधरी भी गया था सप्लाई करने के उपरांत ड्राईवर द्वारा ग्राहकों से कुल ४४ हजार रूपए कीे रकम की वसूली गई है और पिकअप गाडी से पन्ना वापस लौटा आया तथा डायमण्ड चौराहा पर ड्राईवर ने गाडी कर दी और विजय से कहा कि गांजा लेकर आता हँू और फिर वापस नही लौटा। शिकायतकर्ता द्वारा ड्राईवर के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है आवेदन में शिकायतकर्ता का कहना है कि चालक के पास उनका जिओ का सिम युक्त मोबाइल फोन है।
Created On :   17 Jan 2023 4:35 PM IST