रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्‍नार की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले तीन घंटों से स्थिर है

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्‍नार की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले तीन घंटों से स्थिर है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्‍नार की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले तीन घंटों से स्थिर है यह रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्‍नार की खाड़ी, रामनाथपुरम से 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, पंबन से 70 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और कन्‍याकुमारी से 160 किलोमीटर उत्तरपूर्व में 04 दिसम्‍बर 0530 बजे से केन्द्रित है गहरे दबाव के क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर जाने तथा अगले 6 घंटों में रामनाथपुरम और समीपवर्ती थुथुकुडी जिलों को पार करने की संभावना है अगले 12 घंटों में इसके कमजोर पड़कर (हवाओं की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से 65 किलोमीटर प्रति घंटा) क्षीण होने की बहुत आशंका है अगले 24 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु में कुछ स्‍थानों, केरल और माहे में अलग-अलग स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्‍थानों पर भारी बारिश की आशंका मछुआरों को मन्‍नार की खाड़ी और समीपवर्ती दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी तथा उसके समीप और दक्षिण तमिलनाडु तट से दूर समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की चक्रवात चेतावनी इकाई के अनुसार : मन्‍नार की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्‍नार की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले तीन घंटों से स्थिर है। यह रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्‍नार की खाड़ी, 9.1° उत्तरी अक्षांश और 78.6° पूर्वी देशांतर, रामनाथपुरम से 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, पंबन से 70 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और कन्‍याकुमारी से 160 किलोमीटर उत्तरपूर्व में 04 दिसम्‍बर 0530 बजे से केन्द्रित है। इनसे संबद्ध हवाओं की रफ्तार 55-65 किलोमीटर से लेकर 75 किलोमीटर प्रति घंटा है। गहरे दबाव के क्षेत्र के धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर जाने तथा अगले 6 घंटों में रामनाथपुरम और समीपवर्ती थुथुकुडी जिलों को पार करने की संभावना है और इस दौरान हवाओं की रफ्तार 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। अगले 12 घंटों में इसके कमजोर पड़कर (हवाओं की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से 65 किलोमीटर प्रति घंटा) क्षीण होने की बहुत आशंका है। इसकी स्थिति और प्रचंडता संबंधी संभावना नीचे दी गई है : दिनांक/समय (आईएसटी) स्थिति (अक्षांश 0डिग्री उत्‍तरी/देशांतर 0 डिग्री पूर्व) सतह पर अधिकतम हवाओं की रफ्तार (किलोमीटर प्रति घंटा) चक्रवाती विक्षोभ की श्रेणी 04.12.20/0530 9.1/78.6 55-65 से 75 गहरा दबाव 04.12.20/1130 9.0/78.2 50-60 से 70 गहरा दबाव 04.12.20/1730 8.9/77.8 45-55 से 65 दबाव 04.12.20/2330 8.8/77.4 25-35 से 45 निम्‍न दबाव क्षेत्र चेतावनी: (i) बारिश अगले 24 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु में कुछ स्‍थानों, केरल और माहे में अलग-अलग स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। अगले 24 घंटों में उत्तर तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराइकाल में कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की काफी आशंका है। · दक्षिण तटीय आध्र प्रदेश और लक्षद्वीप के ऊपर 4 दिसम्‍बर को अलग-अलग स्‍थानों में भारी बारिश की आशंका है।. उपसंभाग 04 दिसम्‍बर, 2020* दक्षिण तमिलनाडु अधिकतर स्‍थानों पर बारिश और कुछ स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश उत्तर तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराइकल अनेक स्‍थानों पर बारिश और अलग-अलग स्‍थानों पर भारी बारिश केरल और माहे अनेक स्‍थानों पर बारिश और अलग-अलग स्‍थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश कुछ स्‍थानों पर बारिश और अलग-अलग स्‍थानों पर भारी बारिश लक्षद्वीप अधिकतर स्‍थानों पर बारिश और अलग-अलग स्‍थानों पर भारी से बहुत तेज बारिश (ii) हवा की चेतावनी · दक्षिण तमिलनाडु तट और उसके आसपास (रामनाथपुरम, थुथुकुडी, तिरुनेलवेली और कन्‍याकुमारी जिलों) अगले 6 घंटों की अवधि में तेज हवाओं की रफ्तार 55-65 किलोमीटर प्रति घंटा से 75 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है और 04 दिसम्‍बर की शाम तक यह धीरे-धीरे कम होकर 45-55 किलोमीटर प्रति घंटा से 65 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। · दक्षिण केरल तट और उसके आसपास (तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानामथिट्टा और अलापुजहा जिलों) अगले 24 घंटों के दौरान हवाओं की रफ्तार 35-45 किलोमीटर प्रति घंटा से 55 किलोमीटर प्रति घंटा होने की बहुत संभावना है। 

Created On :   4 Dec 2020 8:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story