क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है-मंत्री अजयगढ़ जनपद को मिली अनेक सौगात!

The development of the area is my first priority - Minister Ajaygarh district got many gifts!
क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है-मंत्री अजयगढ़ जनपद को मिली अनेक सौगात!
क्षेत्र का विकास क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है-मंत्री अजयगढ़ जनपद को मिली अनेक सौगात!

डिजिटल डेस्क | पन्ना प्रदेश के खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अजयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित होकर आम आदमी की समस्याओं को मौके पर सुनने के साथ संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थितों को संबोधित करते हुये कहॉ कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। मंत्री श्री सिंह द्वारा आयेाजित कार्यक्रमों में सर्वप्रथम कन्या पूजन करने के उपरान्त कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने अजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम सबदुआ में नव निर्मित गौशाला एवं खेत, तालाब निर्माण कार्य का लोकार्पण वैदिक रीति से पूजन उपरान्त नाम पट्टीका अनावरण कर किया गया।

इस गौशाला के निर्मित हो जाने से क्षेत्र के गौवंश को रखने के लिये सुविधा मिल सकेगी। वहीं तालाब के निर्माण हेा जाने से क्षेत्र का जल स्तर ऊपर आने के साथ-साथ लोगों को निस्तारी पानी मिलेगा। अजयगढ़ के ग्राम झिन्ना में सामुदायिक भवन एवं स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर संबल योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि के स्वीकृति पत्र एवं लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कन्याओं को स्वीकृत राशि के आदेश पत्र वितरीत किये गये। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता से रूवारू होकर उनकी समस्यओं को सुना एवं निराकरण के आदेश संबंधित अधिकारियों केा दिये। सम्पन्न हुये इस कार्यक्रम में अधिकारी एवं मंडल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Created On :   20 Aug 2021 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story