जिलाधीश ने ब्लड बैंक में जाकर किया प्लाज्मा डोनेट

The District Collector went to the plasma bank to donate plasma
जिलाधीश ने ब्लड बैंक में जाकर किया प्लाज्मा डोनेट
जिलाधीश ने ब्लड बैंक में जाकर किया प्लाज्मा डोनेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना से मुक्त हुए जिलाधीश रवींद्र ठाकरे ने मेडिकल अस्पताल के ब्लड बैंक जाकर प्लाज्मा दान किया। उन्होंने दो बैग में कुल  430 एमएल प्लाज्मा दान किया। इसे सेवा कार्य बताते हुए कोरोना से मुक्त हुए लोगों को प्लाज्मा दान करने का आह्वान उन्होंने किया। 

अब तक 78 लोगों ने प्लाज्मा दान किया
बता दें कि कोरोना से मुक्त हुए लोगों द्वारा दिया गया प्लाज्मा कोरोना संक्रमितों को दिया जाता है। जिले में कोरोना से मुक्त हुए 78 लोगों ने अब तक प्लाज्मा दान किया आैर अब तक  58 कोरोना संक्रमितों को प्लाज्मा दिया गया।

रोगी को जल्द पहुंचता है फायदा
कोरोना मुक्त लोगों में कोरोना से लड़ने के प्रतिजैविक (एंटीबॉडीज) तैयार होते हैं। खून में से प्लाज्मा अलग करके कोरोना संक्रमितों को देने पर रोगी को जल्द कोरोना मुक्त होने में मदद मिलती है। संक्रमण के  28 दिन बाद प्लाज्मा दान किया जा सकता है। 

ये थे उपस्थित
इस दौरान शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. सजल मित्रा, डॉ. अविनाश गावंडे, प्लाज्मा बैंक प्लैटिना प्रोजेक्ट के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. मोहम्मद फजल, ब्लड बैंक के  प्रमुख डॉ. संजय पराते आदि उपस्थित थे। 

Created On :   30 Oct 2020 4:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story