- Home
- /
- शराबी ने दुपट्टे से गला घोंटकर...
शराबी ने दुपट्टे से गला घोंटकर पिता की जान ली

डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा . शराबी बेटे के पिता द्वारा शराब पिने के लिए पैसे देने से इंकार करने पर बेटे ने दुप्पटे से उसका गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला चिखलदरा तहसील के काटकुंभ गांव में उजागर हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार काटकुंभ निवासी शामजी दिवना मसरामे (55) यह खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का गुजारा करते थे किंतु उनका बेटा मनोज शामजी मसरामे (32) यह शराब का आदी था। बुधवार की सुबह शराब के नशे में घर पहुंचा और पिता से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। श्यामजी द्वारा पैसे देने से इंकार करने पर पिता-पुत्र के बीच जमकर विवाद हुआ। मनोज ने दुप्पटे से अपने ही पिता का गला घोंट कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी गांव के पुलिस पाटिल को मिलते ही इसकी सूचना चिखलदरा पुलिस को दी गई। थानेदार राहुल वाढवे दल के साथ मौके पर पहंुचकर पंचनामा किया। हत्यारे मनोज के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
Created On :   7 July 2022 2:49 PM IST