दवा बेचने वाली कंपनी के कर्मचारी ही निकले ठगबाज

The employees of the company selling medicine turned out to be fraudsters.
दवा बेचने वाली कंपनी के कर्मचारी ही निकले ठगबाज
नागपुर दवा बेचने वाली कंपनी के कर्मचारी ही निकले ठगबाज

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  दवा बेचने वाली कंपनी के कर्मचारी ही ठगबाज निकले। दवा बेचने वाली कंपनी के गोदाम के सहायक प्रबंधक ऑपरेटर वैभव पुरुषोत्तम (32), शॉप इंचार्ज महेश राऊत (30), डिलीवरी ब्वाय पीयूष मोटघरे (35) और कुशल आगासे ने अपने-अपने पद का दुरुपयोग कर करीब 4 लाख 44 हजार 185 रुपए की विविध प्रकार की दवाइयां गोदाम से ही बेच डाली। बेसा बेलतरोड़ी निवासी  अतुल सावरकर (42) ने पारडी थाने में ठगी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि पारडी इलाके के कापसी  खुर्द में ऑप्टिकल्स हेल्थ  पोल्यूशन प्रा. लि. कंपनी का गोदाम है। इस कंपनी में वह प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। इस कंपनी में गोदाम के सहायक प्रबंधक ऑपरेटर वैभव पुरुषोत्तम (32), शॉप इंचार्ज महेश राऊत, डिलीवरी ब्वाय पीयूष अशोक मोटघरे और कुशल आगासे  भी कार्यरत थे।  

कंपनी द्वारा विविध प्रकार की दवाइयां मेडप्लस नामक औषधि केंद्र में वितरित की जाती है। आरोपी कंपनी के उक्त कर्मचारियों ने मई 2022 से दिसंबर 2022 के दरमियान अपने- अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कंपनी की विविध प्रकार की करीब 4 लाख 44 हजार 185 रुपए की दवाइयां गोदाम से खुद के फायदे के लिए बेच डाली। आरोपियों की करतूत कंपनी के ऑडिट के समय उजागर होेने पर प्रबंधक अतुल सावरकर ने चारों आरोपियों के खिलाफ पारडी थाने में शिकायत की। पारडी थाने के  उपनिरीक्षक रणदिवे ने छानबीन करते हुए 3 माह बाद आरोपियों पर धारा  408, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।


 

Created On :   30 March 2023 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story